बेतिया: फाइलेरिया से बचाव को एसएसबी जवान करेंगे सर्वजन दवा का सेवन

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

– 10 फ़रवरी से होगी सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम आरम्भ 

बेतिया। फाइलेरिया से बचाव को एसएसबी जवान खुद भी दवा खाएंगे और लोगों को भी सर्वजन दवा का सेवन करने हेतु आग्रह किया है ।बुधवार को जिले के बगहा 2 प्रखंड में 65 वीं एसएसबी बटालियन के कमांडेंट एन एस मेहरा, मेडिकल बोर्ड के डॉ विनय अग्रवाल के साथ स्वास्थ्य विभाग व सहयोगी संस्था पीरामल स्वास्थ्य के प्रतिनिधि की बैठक हुई जिसमें एसएसबी बटालियन के कमांडेंट एन एस मेहरा ने कहा की फाइलेरिया एक गंभीर रोग है जो मच्छर के काटने से होता है इसमें व्यक्ति का शरीर विकलांग के तरह हो जाता है इससे बचाव को एसएसबी बटालियन के सभी जवानों को चिकित्सक के देखरेख में सर्वजन दवा खिलाई जाएगी।उन्होंने बताया की जवान दवा सेवन करने के साथ ही समुदाय के लोगों को भी दवा सेवन के लिये निवेदन किया है। ताकि समुदाय के लोग इस गंभीर बीमारी से बच सके। जिला भीबीडीएस पदाधिकारी डा. हरेंद्र कुमार ने बताया की 10 फ़रवरी से पहले तीन दिन स्कूलों में बूथ लगाई जाएगी उसके बाद 14 दिनों तक घर घर घूमकर आशा व स्वास्थ्य कर्मी के सामने ‘सर्वजन दवा सेवन’ कार्यक्रम अन्तर्गत डीईसी एवं अल्बेंडाजोल की एक खुराक खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया की फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, जो मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलती है। संक्रमण और बीमारी के लक्षण प्रकट होने में बरसों लग जाते हैं। आप संक्रमित होते हुए भी लक्षण से मुक्त दिख सकते हैं और रोग फैलाने का माध्यम हो सकते हैं। इसीलिए दवा सबको खानी चाहिए।

मझौलिया में छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली:

लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मझौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के छात्राओं व शिक्षकों ने सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की सफलता हेतु जागरूकता रैली निकाली। ताकि जन समुदाय के लोग दवा सेवन कर फाइलेरिया से सुरक्षित ऱह सकें।वहीं पीसीआई के जिला प्रतिनिधि बिपिन कुमार व उनकी सहयोगी टीम द्वारा लगातार जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जन प्रतिनिधियों से मिल दवा सेवन हेतु शपथ दिलाते हुए जागरूक किया जा रहा है।

- Advertisement -

मौके पर डॉ ओमप्रकाश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पीरामल स्वास्थ्य से राजू सिंह, श्यामसुंदर कुमार, दिव्यांक कुमार, अब्दुल्लाह अंसारी, श्रवण कुमार, बीसीएम राजेश प्रसाद, शकील अहमद, अविनावा कुमार व अन्य लोग उपस्थिति थें।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें