spot_img

मोतिहारी : ई-संजीवनी कार्यक्रम में राज्य रैंकिंग में मोतिहारी को मिला पांचवा स्थान 

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

मोतिहारी। ई-संजीवनी कार्यक्रम के माध्यम से गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों को चिकित्सीय सुविधाएं विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से मिल रही है।  सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को घर बैठे या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों से विशेषज्ञों की सलाह एवं परामर्श मिलने के साथ ही दवाओं की उपलब्धता से कई तरह की बीमारियों का उपचार हो रहा है। सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि ई-संजीवनी कार्यक्रम के अंतर्गत माह नवंबर 2022 में सबसे अधिक टेलीकंसल्टेशन ओपीडी करने के लिए पूर्वी चंपारण जिले को राज्य के रैंकिंग में पांचवां  स्थान प्राप्त हुआ है। यह जिले में चिकित्सकों  व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए गए मेहनत का नतीजा है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह अच्छा कार्य करते रहना है, और जिले को प्रथम स्थान पर लाना है।

ई-टेलीमेडिसीन के माध्यम से सामान्य स्वास्थ्य के लिए दिया जाता है परामर्श

जिला अनुश्रवण पदाधिकारी श्री भानु शर्मा ने बताया कि ई-टेलीमेडिसीन कंसल्टेंसी के माध्यम से सामान्य स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य आदि से  संबंधित परामर्श के अलावा चिकित्सीय सेवाएं भी दी जाती हैं। जांच के लिए रक्त शर्करा (शुगर), उच्च रक्तचाप, पैथोलॉजी, कोविड-19 एवं एनीमिया की जांच भी कराई जाती है। विशेषज्ञ चिकित्सकों से ई-टेलीकंस्लटेंसी के माध्यम से परामर्श लेने के बाद दवा का निःशुल्क वितरण भी किया जाता है।

अनुश्रवण पदाधिकारी ने बताया कि टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से जो हमारे पंजीकृत सीएचओ /एएनएम होते हैं, वो ग्रामीण क्षेत्रों में आए हुए मरीजों का उपचार हेतु ईसंजीवनी ऐप के माध्यम से उनको पंजीकरण कर, हब के रूप में कार्य कर रहे चिकित्सा पदाधिकारियों से संपर्क करवाते हुए उनका इलाज करवाते हैं। टेलीकंसल्टेशन के दौरान जो उनको दवाइयां  प्रेसक्राइब की जाती है, वह उन्हें उपलब्ध करवायी जाई है।

10 हजार 739 ओपीडी कंसल्टेशन ईसंजीवनी के माध्यम से कराया गया

अनुश्रवण पदाधिकारी भानु शर्मा ने बताया कि नवंबर 2022 में पूर्वी चंपारण जिले के द्वारा कुल 10 हजार 739 ओपीडी कंसल्टेशन ईसंजीवनी के माध्यम से कराया गया जिससे  पूर्वी चंपारण को पूरे राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त हुआ।

- Advertisement -

ई संजीवनी के माध्य्म से आसानी पूर्वक इलाज संभव

सीएस ने बताया कि-ई संजीवनी टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले जनसामान्य  को टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें