मोतीहारी : “सर्वजन दवा खाना है फाइलेरिया को भगाना है” नारे के साथ दलित बस्तियों में खिलाई गई दवा 

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

घर घर जाकर आशा ने दवा खाने का किया अनुरोध

दवा सेवन के साथ घरों के आस-पास सफाई रखने एवं मच्छरदानी उपयोग करने की दी सीख 

मोतिहारी। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि सभी स्वस्थ एवं निर्धारित उम्र सीमा के लोग फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर हाथी पांव जैसे गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रह सकें।

तुरकौलिया प्रखंड के चरगाहा वार्ड नंबर 14 में आशा रीता देवी और शंकर पेशेंट प्लेटफार्म के सदस्य 72 वर्षीय फाइलेरिया मरीज चतुरी राम के नेतृत्व में धोबीयाटोला, प्राथमिक स्कूल व अन्य क्षेत्र में फाइलेरिया मरीज, महिलाओं, युवाओं एवं बच्चों ने पोस्टर, लीफलेट लेकर जागरूकता रैली नारेबाजी करते हुए निकाली। इसके बाद 74 लोगों को सर्वजन दवा का सेवन कराया गया। प्राथमिक विद्यालय चरगहाँ के 140 बच्चों ने दवा सेवन किया।

- Advertisement -

इन बस्तियों में 4 परिवार ने दवा खाने से इनकार किया जिसे सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च द्वारा तैयार पेशेंट प्लेटफार्म के सदस्य चतुरी राम ने समझाकर दवा सेवन कराया। चतुरी राम ने कहा कि पहले लोग इस बीमारी के बारे में अनजान थे, परन्तु अब सरकार द्वारा लोगों को जागरूक कर दवा खिलाया जा रहा है। वहीं पीएचसी द्वारा निगरानी की जा रहीं है। ऐसे में लोगों को दवा के साइड इफेक्ट के बारे में घबराने की जरूरत नहीं है।

आशा रीता देवी ने कहा कि दवा में एल्बेंडाजोल और डीइसी की गोली है, जिसे खाने के बाद अगर किसी को थोड़ी देर के लिए सर दर्द, चक्कर, उल्टी, बुखार जैसे लक्षण आएँ, तो घबराएँ नहीं, यह कुछ समय बाद स्वतः ठीक हो जाती है। रैली में आशा कार्यकर्ता व महिला सदस्यों ने भी फाइलेरिया की दवा सेवन कर गाँव से फाइलेरिया मुक्त बनाने का संकल्प लिया।

घर घर किया गया जन संपर्क

सर्वजन दवा सेवन अभियान की सफलता के लिए आशा रीता देवी पूरे जोश के साथ अपने कार्यक्षेत्र में घर-घर, सड़क पर जाकर लोगों को अभियान के बारे में बताया। इसके अलावा उन्हें फाइलेरिया से बचाव के बारे में भी विस्तार से समझाया।

जिले के सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया कि जिले में 10 फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन हेतु विशेष अभियान चलाकर दो वर्ष के ऊपर के सभी स्वस्थ लोगों को आशा कार्यकर्ताओं द्वारा फाइलेरिया रोग से बचाव हेतु घर – घर जाकर दवा खिलाया जा रहा है । उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग जरूर दवा खाएं, तभी इस रोग का उन्मूलन हो सकेगा।

मौके पर ग्रामीणों को फाइलेरिया से बचाव को सर्वजन दवा सेवन के साथ घरों के आस-पास सफाई रखने एवं मच्छरदानी उपयोग करने की सलाह दी गयी। इस रैली में आशा रीता देवी, पेशेंट प्लेटफार्म के सदस्य चतुरी राम, ललिता देवी, रूबी देवी, भीबीडीएस ओमकार नाथ, सिफार संस्था से सुनील कुमार, सिद्धांत कुमार व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें