बेतिया : राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत लोगों की हुई स्वास्थ्य जाँच

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

प्रसव पूर्व परीक्षण, परिवार नियोजन, टीकाकरण की दी गईं जानकारी

बेतिया। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसके अन्तर्गत शहरी पीएचसी जमादार टोला, कोतवाली चौक वार्ड नंबर 13 के हुगली महिला आरोग्य समिति के सदस्यों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चार महिला आरोग्य समिति से 23 महिला सदस्यों की जांच की गई।

पीएसआई इंडिया के जिला समन्वयक प्रताप कोशयारी ने बताया की राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में प्रत्येक 200 से 250 मालिन बस्ती की आबादी पर 10 से 15 सदस्यों वाले एक महिला आरोग्य समिति का गठन करने का प्रावधान है जो कि समुदाय के स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं।

पीएसआई इंडिया के सहयोग से समुदाय एवं शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के बीच आपसी समझ को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सारे सदस्यों का त्रैमासिक अंतराल पर स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया जाएगा। वहीं शिविर में महिलाओं को प्रसव पूर्व परीक्षण, परिवार नियोजन, टीकाकरण, मासिक धर्म की साफ सफाई, रक्तचाप, मधुमेह आदि विषयों पर उचित परामर्श स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दिया गया। उन्होंने बताया की जिले में अब तक 123 सदस्यों का परीक्षण किया जा चुका है। मौके पर कई आशा कार्यकर्त्ता मौजूद थीं।

- Advertisement -

गर्भवती महिलाओं को संतुलित भोजन करना आवश्यक है

जिले के डीसीएम राजेश कुमार ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को संतुलित भोजन करना बेहद आवश्यक है। इस समय में देखा जाता है की कई महिलाए खान पान की गड़बड़ी के कारण एनीमिया का शिकार हो जाती है।

ऐसे में  महिलाएं खान-पान में सजगता बरतकर इस घातक बीमारी से मुक्ति पा सकती हैं। डॉ सोनाली गुप्ता ने बताया की एनीमिया की शिकार महिलाओं में इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। खून की कमी दूर करने को संतरा व एक गिलास नींबू पानी प्रतिदिन सेवन लाभकारी होता है।

इसके अलावा पालक, सरसों आदि पत्तेदार हरी सब्जियों को भोजन में शामिल करने से स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। अनार, चुकंदर का जूस हीमोग्लोबिन की कमी दूर करने को सबसे सही विधि है। इनका प्रयोग कर एनीमिया से बचा जा सकता है, वहीं किसी प्रकार का दिक्कत होने पर चिकित्सक के सलाह के अनुसार दवाओं का कोर्स करना चाहिए।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें