शिवहर : फाइलेरिया रोधी दवा न खाने वालों को महत्व बता दवा खिला रही विभाग
पिरामल और पीसीआइ भी कर रही सहयोग
शिवहर। शिवहर जिला के प्रखंड के अलग-अलग गांव मे स्वास्थ विभाग, पीसीआई एवं सहयोगी संस्थाओं की टीम सर्वजन दवा सेवन अभियान का जायजा ले रही है। जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सुरेश राम ने बताया कि सर्वजन दवा सेवन के तहत स्वास्थ विभाग, पीसीआई, पिरामल टीम ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर टीम के द्वारा दवा खिलाए जा रहे क्षेत्रो एवं स्कूलों का भ्रमण कर रही है ताकि कोई दवा सेवन से छुट न पाए।
पीसीआई के डिस्ट्रिक मोबिलाइजर कॉर्डिनेटर अमित कुमार ने बताया जिस स्कूल, गांव या घरों मे दवा खाने से मना हो गया उन क्षेत्र एवं घरों, स्कूल मे पीसीआई प्रतिनिधि एवं स्वास्थ विभाग की टीम जा कर सर्वजन दवा सेवन अभियान के महत्व को समझा कर दवा खिलवाई जा रही है। दवा सेवन से मना किए स्कूल एवं घरों मे जा कर फाइलेरिया रोग एवं बचाव के बारे मे समझा कर दवा खिलवाया गया।
पीसीआई के प्रतिनिधि के द्वारा केंद्रीय विधालय, नवोदय विधालय एवं अन्य स्कूल, कॉलेज के प्रधानाचार्य से मिल कर छात्रों एवं शिक्षकों को फाइलेरिया रोग से बचाव की दवा खिलाने की अनुमति लिया गया। जहां विधालय के शिक्षक एवं छात्रों के द्वारा बढ़ चढ़ कर सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत दवा का सेवन किया जा रहा है। इस मौक़े पर पीसीआई प्रतिनिधि अभिषेक कुमार पिरामल प्रतिनिधि नवीन कुमार उपस्थित थे।