बिहारसीतामढ़ीस्वास्थ्य

सीतामढ़ी : जिले में अब तक लगभग 62 प्रतिशत ने खाई सर्वजन दवा

कमजोर प्रखंडों में डीएमओ खुद तोड़ रहे रिफ्यूजल 

पहले तीन दिन ही बूथों पर 13 फीसदी को खिलाई दवा

सीतामढ़ी। बीते 10 फरवरी से जिले में सर्वजन दवा सेवन अभियान चालू है। अभियान के पहले तीन दिन 2359 स्कूलों में बूथ लगाने के बाद सामान्य कार्य दिवस के दिन 3210 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवा खिला रही है।

जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार यादव ने बताया कि अभी तक कुल लक्षित आबादी के लगभग 62 प्रतिशत यानी लगभग साढ़े 25 लाख से ज्यादा लोगों को  फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जा चुकी है। अभियान के पहले तीन दिन के बूथ कार्यक्रम पर ही लगभग 13 प्रतिशत को दवा खिलाई जा चुकी थी।

डॉ यादव ने बताया कि शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अभी यह अभियान और आगे चलेगा। वहीं अभियान के बाद मॉप अप राउंड चलाया जाएगा, जिसमें पहले राउंड में छूटे हुए लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी। 

कमजोर प्रखंडों में भ्रमण कर तोड़ रहे रिफ्यूजल

डॉ रविन्द्र यादव ने कहा कि बोखरा, बाजपट्टी जैसे प्रखंड जिन्होंने पिछले साल सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान कमजोर प्रदर्शन किया था वहां घर घर जाकर रिफ्यूजल को तोड़ा जा रहा है। प्रत्येक प्रखंड के साथ सायंकाल ब्रिफिंग की जा रही है।

पल-पल पर अपडेट लिया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में खुद भी लोगों को दवा खाने की सलाह देता हूं। सीतामढ़ी स्थित कारागृह में कैंप लगाकर कुल 1315 बंदियों और 86 कर्मियों को फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा का सेवन कराया गया है। बंदियों ने हाथों में फाइलेरिया की पोस्टर लेकर लोगों को एक सकारात्मक संदेश भी दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *