spot_img

10 दिसंबर को बिहार में आयोजित होगा पुरानी पेंशन के लिए पेंशन मानवाधिकार महारैली

यह भी पढ़ें

एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन प्रतिबद्ध संगठन) की बिहार इकाई द्वारा आज पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर समन्वय हेतु विभिन्न सेवा संघों की बैठक पटना स्थित अभियंता भवन में बुलाई गई l बैठक की अध्यक्षता एनएमओपीएस के संरक्षक तथा बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ (गोप गुट) के महासचिव श्री प्रेमचंद सिन्हा द्वारा की गई l

इस मौके पर एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा सभी सेवा संघ के प्रतिनिधियों से पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर एनएमओपीएस, बिहार का सहयोग करने की अपील की गई तथा एनएमओपीएस द्वारा घोषित सभी कार्यक्रमों में अपने संगठन की पूरी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई l

प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार द्वारा एनएमओपीएस का परिचय देते हुए बताया गया कि हमारे ही संगठन के प्रयासों के परिणाम स्वरूप वर्ष 2019 में एनपीएस में सरकारी अंशदान 10% से बढ़ाकर 14% किया गया तथा मार्च 2022 से अब तक लगभग 6 राज्यों में पुरानी पेंशन योजना की बहाली की गई l

प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा एनएमओपीएस के आगामी कार्यक्रमों 1 अगस्त से 9 अगस्त तक सभी सांसदों के आवास पर घंटी बजाओ कार्यक्रम, 1 सितंबर को ब्लैक डे कार्यक्रम, 1 अक्टूबर को नई दिल्ली में रैली तथा 10 दिसंबर को पटना में रैली के संबंध में जानकारी दी गईl

इस अवसर पर बिहार के कई संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे यथा- बिहार अभियंत्रण सेवा संघ, बिहार राजस्व सेवा संघ, बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ, बिहार पशु चिकित्सा सेवा संघ, बिहार कृषि विश्वविद्यालय संघ, बिहार आपूर्ति सेवा संघ, बिहार अभियोजन सेवा संघ, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बिहार इकाई के सचिव एवं संयुक्त सचिव, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन, बिहार विद्युत सेवा संघ, बिहार अवर अभियंता सेवा संघ, पटना उच्च न्यायालय अराजपत्रित कर्मचारी संघ,

बिहार मोटरयान चालक संघ, बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य संघ, बिहार कारा लिपिक संघ, बिहार पुलिस अनु सचिव संघ, बिहार जन सेवक संघ, बिहार सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ, आईटीआई इंस्ट्रक्टर संघ, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज़ फ़ेडरेसन,ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन, बिहार स्टेट प्रोफेसर संघ, बिहार पावर जूनियर इंजीनियर संघ,

बिहार पुलिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ, विद्युत संघ, सेसा, बिहार अंकेक्षण संघ, बिहार फार्मासिस्ट एसोसिएशन, बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी एडमिनिस्ट्रेटिव एसोसिएशन, बिहार कृषि समन्वयक कार्य समिति, बिहार व्यवहार न्यायालय संघ, 30540 शिक्षक संघ, बिहार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संघ इत्यादि के प्रतिनिधि एवम् कई जिलों(भागलपुर,नालंदा,रोहतास आदि) के NMOPS टीम के सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।

कई सेवा संघों ने फोन के माध्यम से इस बैठक की सहमति भी दी है तथा सभी ने पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर एनएमओपीएस के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आश्वासन दिया और आगामी कार्यक्रमों में पूरी सहभागिता सुनिश्चित करने की घोषणा की l
एनएमओपीएस के प्रवक्ता श्री संतोष कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा की गई है।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें