नालंदा : मलमास में राजगीर क्षेत्र की निगरानी को लेकर पुलिस ने तैयार की रणनीति

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बिहारशरीफ (अविनाश पांडेय) : 18 जुलाई 2023 से अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में राजकीय मलमास मेले की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था देने को लेकर राजगीर थाने की पुलिस ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। रणनीति के हिसाब से राजगीर थाना क्षेत्र के जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। यह छापेमारी अभियान इंस्पेक्टर राजगीर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद के नेतृत्व में चल रहा है। इसी कड़ी में रविवार को एक साथ 7 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई।

राजगीर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि शराब के विरुद्ध छापेमारी के साथ-साथ कुर्की वारंट निर्गत सहित फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है इसके लिए थाना स्तर से 3 विशेष टीमें गठित की गई हैं। रविवार को छापेमारी अभियान के दौरान तीन फरार अभियुक्त राधे केवट, मुरारी केवट, गोपाल केवट को थाना क्षेत्र के राम हरि पिंड के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

जबकि गिरियक रोड निवासी दीपक कुमार रॉकी कुमार सौरभ कुमार एवं अजय कुमार नामक युवक को नशे की हालत में पुलिस पकड़ी है। राजगीर थाना क्षेत्र के तमाम वैसे स्थानों को रेखांकित करने का काम पूरा कर लिया गया है जहां अपराध की संभावनाएं बनी रहती हैं। उक्त स्थानों पर मुखबिर की मदद से सभी तरह की सूचनाएं संकलित की जा रही हैं। पिछले दिनों राजगीर थाना परिसर में गुंडा परेड करवा कर थानाध्यक्ष मुश्ताक ने असामाजिक तत्व को सख्त चेतावनी दी है कि किसी तरह की गड़बड़ी होने पर संबंधित लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मुहर्रम जुलूस को लेकर विशेष तैयारी की गई है। थानाध्यक्ष ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की गुप्त सूचना उनके सरकारी मोबाइल नंबर 94 318 22 176 पर दी जा सकती है सूचना देने वालों के नाम एवं उनके पते गुप्त रखे जाएंगे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें