10वॉं राष्‍ट्रीय एथलेटिक्‍स चैम्पियशिप फॉर ऑटिज्‍म 2022 (सब-जूनियर, जुनियर एवं सिनियर वर्ग) का किया गया आयोजन

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

पटना, 27 दिसम्‍बर 2022। बिहार पैरा स्‍पोर्ट्स एसोशिएशन, इंडियन स्‍पोर्ट्स फेडेरेशन ऑफ ऑटिज्‍म एवं इण्डियन स्‍पोर्ट्स फेडेरेशन ऑफ सेरेब्रल पाल्‍सी के संयुक्‍त तत्‍वाधान में 10वॉं राष्‍ट्रीय एथलेटिक्‍स चैम्पियशिप फॉर ऑटिज्‍म 2022 (सब-जूनियर, जुनियर एवं सिनियर वर्ग) का आयोजन आज दिनांक 27 दिसम्‍बर 2022 सुवह 11 बजे से पाटलीपुत्रा खेल परिसर (आउटडोर एथलेटिक्‍स खेल मैदान) कंकड़बाग, पटना में किया गया। इस 10वॉं राष्‍ट्रीय एथलेटिक्‍स चैम्पियशिप फॉर ऑटिज्‍म 2022 खेल में पूरे भारत से 230 से अधिक दिव्‍यांग (ऑटिज्‍म, सेरेब्रल पाल्‍सी, बौद्धिक दिव्‍यांग, बहु दिव्‍यांग) सब-जूनियर, जुनियर एवं सिनियर वर्ग के खिलाड़ीयों ने भाग लिया। आज के राष्‍ट्रीय एथलेटिक्‍स चैम्पियशिप में 100 मी., 200मी., 400मी., 800मी., 1500मी., लम्‍बी कुद, डिस्‍कस थ्रो, शॉटपुट थ्रो, क्‍लब थ्रो, स्‍टैंडिंग लौंगजम्‍प आदि खेलों का आयोजन किया गया।

आज के 10वॉं राष्‍ट्रीय एथलेटिक्‍स चैम्पियशिप फॉर ऑटिज्‍म 2022 का शुभारम्‍भ मुख्‍य अतिथि माननीय श्री समीर कुमार महासेठ (मंत्री उद्ययोग विभाग) एवं श्री रविन्‍द्रण शंकरण,आई.पी.एस. (डी.जी. स्‍पोर्ट्स, बिहार सरकार) विशिष्‍ट अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार (पूर्व राज्‍य आयुक्‍त दिव्‍यांगजन सह दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ), ई० अजय यादव (समाजसेवी), डॉ० विनोद भांति (अध्‍यक्ष,बिहार विकलांग खेल अकादमी), श्रीमति मधु श्रीवास्‍तव (अधिवक्‍ता सह अध्‍यक्ष बिहार सिविल सोसाईटी फोरम), डॉ० राजीव गंगौल (अध्‍यक्ष पाटलीपुत्रा पैरेन्‍ट्स एसोसिएशन), श्री सुरेन्‍द्र यादव (समाजसेवी), श्री राजकुमार राजन (निजि सहायक, मंत्री उद्योग विभाग) संदीप कुमार (सचिव, बिहार पारा स्‍पोर्ट्स एसोशिएशन) द्वारा संयुक्‍त रूप से मशाल जलाकर किया गया। मौके पर अरबिन्‍द किशोर (खेल प्रशिक्षक), लक्ष्‍मीकान्‍त कुमार (कार्यक्रम समन्‍वयक), सुगन्‍ध नारायण प्रसाद (खेल प्रशिक्षक), संतोष कुमार सिन्‍हा (प्रोग्राम मैनेजर), आदित्‍या कुमार, दीपक कुमार, समाजसेवी, अभिभावकगण, दिव्‍यांगजन एवं खेल विशेषज्ञ उपस्थित थे।

सभी मुख्‍य अतिथियों ने बताया कि दिव्‍यांगजन किसी से कम नहीं है बस इन्‍हें प्रोत्‍साहित करने की जरूरत है। उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ ने बताया कि सरकार द्वारा दिव्‍यांगजनों को मदद किया जायेगा। अभी स्‍टार्टप के माध्‍यम से मिलने वाले 10 लाख में दिव्‍यांगजनों के लिए 5 लाख रू० सबसिडी है। डी० जी० स्‍पोर्ट्स ने बताया कि दिव्‍यांगजनों को बिहार में खेल के माध्‍यम से पुनर्वासित करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। डॉ० शिवाजी क कुमार ने बताया कि दिव्‍यांगजन किसी से कम नहीं है। बड़े बड़े वैज्ञानिक भी दिव्‍यांगजन थे। आज पूरे भारत में 15 प्रतिशत दिव्‍यांगजनों की अबादी है।

आज के खेल प्रतियोगिता का परिणाम निम्‍न प्रकार है

कैट० टी- 35 (महिला वर्ग) – 25 मी० दौड़ – अमीषा प्रकाश– स्‍वर्ण पदक, नेहा कुमारी गुप्‍ता–रजत पदक एवं उन्‍नती पटेल- कांस्‍य पदक

- Advertisement -

कैट० टी- 20 (पुरूष वर्ग) – 100 मी० दौड़ – आलोक सागर– स्‍वर्ण पदक, मो० शोहैल आसिफ शेख–रजत पदक एवं अतुल कुमार- कांस्‍य पदक

कैट० टी- 20 (पुरूष वर्ग) – 50 मी० असिस्‍टेड वाक – अर्णव कुमार– स्‍वर्ण पदक, अथर्व सेठ–रजत पदक एवं जतिन कुमार झा- कांस्‍य पदक

कैट० टी- 20 (पुरूष सिनियर वर्ग) – 200 मी० दौड़ – मयंक कुमार– स्‍वर्ण पदक, मो० मेराज आलम–रजत पदक एवं सुप्रभात कुमार- कांस्‍य पदक

कैट० टी- 20 (पुरूष जुनियर वर्ग) – 200 मी० दौड़ – हिमांशु कुमार– स्‍वर्ण पदक, शशांक–रजत पदक एवं सानबानु कुरैशी- कांस्‍य पदक

कैट० टी- 20 (पुरूष सिनियर वर्ग) – 1500 मी० दौड़ – रजत कुमार– स्‍वर्ण पदक, शिशिर कुमार–रजत पदक एवं अंकित मिश्रा- कांस्‍य पदक

कैट० टी- 20 (पुरूष वर्ग) – शॉटपुट थ्रो – विपरावो हल्‍दर– स्‍वर्ण पदक, त्रिशान चक्रवर्ती–रजत पदक एवं सास्‍वतो चक्रवर्ती- कांस्‍य पदक

न्‍यूज लिखे जाने तक खेल जारी था। सभी ऑटिज्‍म, बौद्धिक, सेरेब्रल पाल्‍सी एवं बहु दिव्‍यांगजन काफी उत्‍साहित एवं जोश से भरे हुए थे तथा हौसला बुलन्‍द थी। उन्‍होंने दिखा दिया कि हम किसी से कम नहीं है। सभी विजेता खिलाडि़यों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया गया। 10वॉं राष्‍ट्रीय एथलेटिक्‍स चैम्पियशिप फॉर ऑटिज्‍म 2022 का सफल संचालन संदीप कुमार एवं धन्‍यवाद ज्ञापन संतोष कुमार सिन्‍हा के द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में शेखर चौरसिया, अरवाज अंसारी, गोपाल कुमार, रौशन कुमार, गुडडु कुमार, अनीष कुमार, सिंटु कुमार, गुडि़या कुमारी आदि का महत्‍वपूर्ण भूमिका रहा।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें