चिन्हित चेक पोस्ट एवं गंगा नदी के रास्ते होने वाले शराब तस्करों को चिन्हित कर सघन तलाशी अभियान चलाना सुनिश्चित करें : डीएम

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर। लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट के कार्यों की समीक्षा, नामांकन कार्य में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त ब्रीफिंग एवं आगामी दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दृष्टिगत विधि व्यवस्था संधारण हेतु समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में बैठक की गई।

जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षक, मद्य निषेध को निर्देशित किया गया कि चिन्हित चेक पोस्ट एवं गंगा नदी के रास्ते होने वाले शराब तस्करों को चिन्हित करने हेतु सघन तलाशी अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगे।अंर्तराज्यीय सीमा के पास वीर कुँवर सिंह सेतु, बक्सर एवं यादव मोड़, चौसा पर मल्टी एजेंसी चेक-पोस्ट का निर्माण किया गया है। मल्टी एजेंसी चेक-पोस्ट पर खनन विभाग, मद्य निषेध विभाग, राज्य कर विभाग एवं परिवहन विभाग के पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

समीक्षा के क्रम में मद्य निषेध एवं परिवहन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा संतोषजनक seizure नहीं किया गया है। इस संबंध में प्रतिनियुक्ति मद्य निषेध एवं परिवहन विभाग के पदाधिकारी से स्पष्टीकरण किया गया। साथ ही सभी को निर्देश दिया गया कि सघन तलाशी अभियान चलाते हुए अधिक से अधिक संख्या में अवैध शराब, कैश, Freebies इत्यादि की जप्ती करना सुनिश्चित करेंगे।

नामांकन के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण हेतु 05 स्थलों पर ड्रॉप गेट/बैरिकेडिंग किया गया है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सांयकू आदेश में दिए गए निर्देशों एवं आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन करने सुनिश्चित करेंगे।

- Advertisement -

दिनांक 10.05.2024 को अक्षय तृतीया, मुण्डन, परीक्षा एवं राजनीतिक दलों के द्वारा नामांकन कार्यक्रम होने की सूचना प्राप्त है। अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं यातायात उपाधीक्षक बक्सर को निर्देश दिया गया कि उक्त कार्यक्रमों को देखते हुए महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए मुख्य मार्गों एवं स्थलों पर सुचारू रूप से यातायात एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।

दिनांक 10.05.2024 को परशुराम जयंती के अवसर पर भव्य जुलूस निकाले जाने की सूचना है, जो नगर थानान्तर्गत पीपरपांती रोड से प्रारम्भ होकर, मुनीम चौक, यमुना चौक, नमक गोला, खलासी मुहल्ला, सराय फाटक, वीर कुँवर सिंह चौक, ज्योति चौक, अम्बेदकर चौक होते हुए नगर भ्रमण कर किला मैदान पहुँचकर समाप्त होगी। उक्त के दृष्टिगत अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को विधि व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया गया।

आगामी कार्यक्रमों को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि महत्वपूर्ण स्थानो यथा रामरेखा घाट, नाथ बाबा मंदिर आदि के पास एंबुलेंस, जीवन रक्षक दवाइयां सहित चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें