सांसद खेल महाकुंभ : नौकायन व दिव्यांगजनों के खेल रहा आकर्षण का केंद्र

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर। सांसद खेल महाकुंभ में दिव्यांगजनों के लिए आयोजित खेल व नौकायन आकर्षण का केंद्र रहा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि खेल महाकुंभ का मकसद ही प्रतिभाओं को बेहतर मंच प्रदान करना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की खेल के प्रति दूरदर्शी योजना का असर है कि युवाओं में खेल को लेकर जागरूकता आई है। क्रिकेट प्रतियोगिता में बक्सर किला मैदान में खेले गए रोमांचक फाईनल मैच में रामगढ़ विधान-सभा एकादश की टीम ने राजपुर विधान-सभा एकादश की टीम को 7 रनों से पराजित कर, सांसद खेल महाकुंभ का चैंपियन टीम बनने का गौरव हासिल किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रामगढ़ एकादश की टीम ने 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 136 रन बनाए, जिसमें उसके कप्तान हरिओम चौबे ने सर्वाधिक 31 रनों का योगदान दिया। जवाब में राजपुर एकादश की टीम निर्धारित 20ओवर में 08 विकेट खोकर 129 रन हीं बना सकी और यह मैच 7 रनों से हार गई । राजपुर एकादश की तरफ से उसके ओपनर बल्लेबाज अंकित राज ने 75 रनों का स्कोर किया, लेकिन वे अपने टीम को जीत नहीं दिला सके।

आज के मैच में अंपायर धर्मेंद्र कुमार पांडे और निरंजन कुमार रहे जबकि स्कोरिंग का कार्य सोनू कुमार और अनीश ओझा ने संयुक्त रूप से किया । मैचों की कमेंट्री विकी जयसवाल और शशि जी के द्वारा की गई। सांसद खेल महाकुंभ के आयोजक मंडल के अनुसार फाइनल में पहुंचे दोनों टीमों के खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर तथा सभी ऑफिशियल को 05 मार्च को आई टी आई मैदान में सांसद महोदय के द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें