सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में गणतंत्र दिवस पर हुआ झंडोत्तोलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में गणतंत्र दिवस पर बड़े ही धूमधाम से झंडोत्तोलन हुआ. प्लस टू राजहाई स्कूल खेल मैदान में एसडीओ कुमार पंकज ने झंडोत्तोलन किया. अपने संबोधन में अनुमंडल क्षेत्र में चल रहें योजनाओं की जानकारी दी. इसके साथ उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष आया है, बहुत ही संभल कर रहना है. नये मतदाताओं को शुभकामना देने के साथ अपना मताधिकार का प्रयोग जरूर करने की बात कही.

वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर बहुत ही सोच समझकर लिखने की बात कही. क्योंकि प्रशासन की नजर है. कोई ऐसा पोस्ट न करें, जिससे आपसी सौहार्द बिगडे़. मार्च पास्ट में शामिल विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स से कैडेट प्रमुख सहित अन्य लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. झंडोत्तोलन के बाद मार्च पास्ट हुआ.

जिसमें राजहाई स्कूल, सुमित्रा महिला कालेज, राजइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए. वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज में प्राचार्य डा मुकेश कुमार सिन्हा, डायट में विवेक मौर्य, डीके कॉलेज, इंटर कालेज में प्राचार्य सुमन चतुर्वेदी, सुमित्रा महिला कालेज में प्राचार्य शोभा सिंह ने झंडोत्तोलन किया. प्रखंड कार्यालय पर बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय, प्रखंड संसाधन केंद्र, बाल विकास परियोजना में सीडीपीओ नीरू बाला, अंचल कार्यालय,

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी डा आरबी प्रसाद, कुशल युवा प्रशिक्षण केन्द्र में अमित कुमार पाठक, अयानत कुशल युवा प्रशिक्षण व ओम साई कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र में संस्था सचिव मनोरंजन कुमार, महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में एचएम फरहत अफाशं, सीपीएसएस हाई स्कूल में एचएम डा मो अशफाक, कन्या मध्य विद्यालय में एचएम कमलेश सिंह, अनुमंडल अस्पताल में उपाधीक्षक, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ कुमार, बीएमपी-4 में समादेष्टा ने वीणा कुमारी ने झंडोत्तोलन किया.

- Advertisement -

सभापति मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन” में गणतंत्र दिवस पर कॉलेज के चेयरमैन चन्दन कुमार मिश्रा ने गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन किया. नगर के स्टेनफोर्ड स्कूल में निदेशक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. मौके पर एचएम समीर सागर, सहयोगी शिक्षक मंजू यादव, आदर्श कुमार, अंजली कुमारी, आशुतोष कुमार आदि उपस्थित रहें.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें