वन विभाग से एनओसी मिलने के बाद नगर परिषद क्षेत्र में बंदर पकड़ने का कार्य शुरू

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. शहर के लोगों को बंदरों के आतंक से नगर परिषद ने निजात दिलाने की कवायद शुरू कर दी है. वन्य प्राणी विभाग से अनुमति मिलने के बाद रेंजर पदाधिकारी की देखरेख में बंदर पकड़ने कार्य शर्तों तथा नियमों की पालना करते हुए शुरू हो गया. प्रभात खबर लगातार बंदर के आंतक से परेशान संबंधित खबरें प्रमुखता से चलाया. बता दें कि नगर परिषद क्षेत्र में कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां पर बंदरों का आतंक है. महिलाएं तथा बच्चे छत पर जाना तो दूर गली में भी निकलने से डरते हैं.

अगर बाहर सामान छोड़ते हैं, तो बंदर उसे तहस-नहस कर देते हैं. राजगढ़ परिसर बांके बिहारी मंदिर व पीछे ठठेरी बाजार, छठिया पोखरा, लाला टोली, दक्षिण टोला, नगर पंचित काली मंदिर सहित नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बंदरों का जबरदस्त आतंक है. लोग अपने घरों में बाहर तथा छतों पर सामान नहीं छोड़ सकते. कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां पर बच्चे, महिला तथा बुजुर्ग दिन में गली तथा मकानों की छतों पर नहीं जा सकते हैं. बंदर हमला करने से भी गुरेज नही करते हैं.

गली मुहल्लों के सड़कों पर अहले सुबह देखने को मिलते है. लोगों को मजबूरी में मकानों में लोहे के जाल लगवाने पड़ रहे हैं. नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि सुमिता गुप्ता, उपचेयरमैन विकास ठाकुर ने बताया कि वन विभाग से एनओसी मिलने के बाद विभाग के कर्मी की उपस्थिति में बंदर पकड़ने के बाद उसे पहाड़ी इलाके में छोड़ना है. शनिवार व मंगलवार को छोड़कर बंदर पकड़ने का कार्य दो से तीन माह चलेगा. पिछले बोर्ड में बंदर पकड़ने का कार्य हुआ, लेकिन पुनः बंदरों की संख्या में इजाफा होने से स्थानीय लोग परेशान है. बंदर पकड़ने का कार्य शुरू होने से लोगों में राहत है.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें