विद्यार्थियों के भविष्य संवारने के लिए जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से आयोजित किया ऑफलाइन विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

सिमरी : जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों के भविष्य संवारने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से ऑफलाइन विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आपके भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु विभाग लगातार तत्पर है, उक्त वाक्य जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन कुमार द्विवेदी जी है जो आज प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी के परिसर में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में अपनी बातें कहीं.

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से संबंधित प्रखंड के विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा एक कार्यशाला आयोजित की गयी।कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश पर बालिका उच्च विद्यालय सिमरी की छात्रा के द्वारा किया गया. वहीं विषय प्रवेश करते हुए जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के सहायक प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना में सबसे पहली योजना आर्थिक हल, युवाओं को बल है।

इस निश्चय को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन बक्सर व शिक्षा विभाग और डी आर सी सी के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित है।इसमें दसवीं से स्नातक तक के विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।जिसमें चयनित 42 पाठ्यक्रम करने के लिए आर्थिक सहायता और ऋण दिए जाते हैं।

विशिष्ट अतिथि के रूप में सिमरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी शशीकांत शर्मा राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए लागू योजनाओं से लाभ लेने के लिए प्रेरित किया.
आयोजक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में कार्यक्रम काफी उत्तम रहा, बारिश के बावजूद परिसर में बैठने की जगह की कमी प्रतीत हुई .

- Advertisement -

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने मैट्रिक के बाद विद्यार्थी के भविष्य के दरवाजे कैसे सुगम होते हैं ,इस बात को सभी उपस्थित विद्यार्थियों के साथ साझा किया. विद्यार्थी भी काफी हर्षित, प्रफुल्लित और आनंदित हो कर जागरूकता सेमिनार में काफी अच्छा महसूस कर रहे थे.

मंच संचालन का दायित्व साधन सेवी डॉ मनीष कुमार शशि ने बखूबी निभाया. मंचासीन अतिथियों को पुस्तक उपहार देकर विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया. पर्यावरण संदेश के लिए शिक्षा विभाग ने एक पौधा भी लगाया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्राचार्य नौशाद अली अंसारी ने किया. सभी विद्यार्थियों को बक्सर आईटीआईके निकट स्थित जिला निबंधन व परामर्श केंद्र में अवश्य पहुंचना करना चाहिए चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापक, विद्यार्थी व नोडल शिक्षक उपस्थित थे। इस अवसर पर ज्योति केसरी, अरुण तिवारी, राजेंद्र सिंह, संजय तिवारी, विंध्यवासिनी प्रसाद, उमेश सिंह, सत्येंद्र राय, महेश प्रसाद, कृपा सिंह, विनोद चौबे के साथ-साथ अनेक लोग मौजूद थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें