राष्ट्रीय गणित दिवस पर आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स मे कुल 1,41,276 आवेदन प्राप्त

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : राष्ट्रीय गणित दिवस पर आयोजित होने वाले श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स-2022 मे कुल 141276 आवेदन प्राप्त हुए है। इन सभी अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र बिहार के सभी राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में निर्धारित किए गए हैं। यह प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 10 दिसंबर 2022 को कक्षा 6,कक्षा 7 एवं कक्षा 8 के लिए आयोजित की जायेगी जबकि दिनांक 11 दिसंबर 2022 को कक्षा 9, कक्षा 10, कक्षा 11 एवं कक्षा 12 की प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिस जिलों में छात्र की संख्या अधिक है उन जिलों मे प्रतियोगिता परीक्षा 12 दिसंबर, 13 दिसंबर एवं 14 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी।

परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र बिहार काउंसिल आन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के वेबसाइट bcst.org.in या बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के बेवसाइट www.bmsbihar.org से दिनांक 8 दिसंबर 2022 को अपराहन 12:00 बजे से प्राप्त कर सकते हैं। डॉ. विजय कुमार, संयोजक सह संयुक्त सचिव बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी सह विभागाध्यक्ष गणित विभाग कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस पटना ने बताया कि इसमें कुल 100 अंक के लिए बहुविकल्पीय 25 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें प्रत्येक के लिए 4 अंक निर्धारित हैं एवं गलत उत्तर के लिए एक अंक काटे जाएंगे। सभी छात्रों को लैपटॉप या एंड्राइड मोबाइल के साथ परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य है।

सभी छात्र अपने मोबाइल एवं लैपटॉप से श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स ओलंपियाड का मॉक टेस्ट दिनांक 9 दिसंबर 2022 को 2 से 3 बजे अपराहन आयोजित किए जाएंगे। जिला बक्सर बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के परीक्षा नियंत्रक अनीता यादव ने उक्त बातों को विद्यार्थियों तक पहुंचाया जिला संयोजक प्रमोद कुमार चौबे ने विद्यार्थी सफल हो ऐसी कामना की उप संयोजक डॉ सुरेंद्र सिंह शिक्षक मनीष कुमार शशि, शिल्पम, डॉक्टर पम्मी राय, ऋतुराज, धनंजय मिश्रा, बृजेश राय, अभिनीत सिन्हा, सोनू वर्मा, डॉ अमित मिश्रा इत्यादि ने परीक्षा में विद्यार्थी को तैयार रहने की अपील की।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें