मोतिहारी। जिला अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं का मानक तय कर दिया गया है, अब ओपीडी दो पारियों में संचालित की जाएगी। इसके संबंध में पूर्वी चंपारण के सिविल सर्जन डॉक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सदर अस्पताल में अब ओपीडी दो पारियों में चलाई जाएगी, जिसकी शुरुआत आज गुरुवार से की गई है। उन्होंने बताया कि मरीज एवं अटेंडेंट को मिलने वाली सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए सरकार द्वारा मानक तय किए गए हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग प्रत्यय अमृत ने इस संबंध में पत्र जारी कर स्वास्थ्य संबंधी सुधार के लिए निर्धारित मानकों की सूची जारी की है । सिविल सर्जन ने बताया कि स्थानीय एवं हिंदी भाषा में दक्ष कर्मी मे आई हेल्प यू डेस्क पर उपस्थित रहेंगे, साथ ही जीविका दीदी के सहयोग से ओपीडी एवं आईपीडी निबंधन काउंटर पर मरीजों एवं उनके परिजनों की सहायता के लिए हेल्पर की उपस्थिति सुनिश्चित होगी।
9:00 से 2:00 तक, 03 से बजे 05 बजे तक ओपीडी में रहेंगे चिकित्सक
अस्पताल प्रबंधक भारत भूषण ने बताया कि वेटिंग एरिया में प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या के हिसाब से बैठने की व्यवस्था, पीने के लिए पानी आदि की व्यवस्था के साथ ही चिकित्सा व्यवस्था बहाल की जाएगी। उन्होंने बताया कि सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 तक तथा दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक ओपीडी का संचालन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि गर्मी के दिनों में 4:00 बजे से 6:00 बजे तक मरीजों को देखा जाएगा। भर्ती मरीजों को देखने के लिए चिकित्सकों को राउंड लगाने का समय भी निर्धारित किया गया है जिसमें चिकित्सक सुबह 8:30 से 9:00 एवं शाम में गर्मियों में 5:30 से तथा सर्दियों के मौसम में 4:30 से 5:00 के बीच राउंड लगाएंगे।
गर्भवती महिलाओं को निश्चित मात्रा में उपलब्ध होंगी दवाएं
सीएस डॉ अंजनीकुमार ने बताया कि मधुमेह, रक्तचाप एवं जटिल लोगों की दवा और एक 1 महीने के लिए मरीजों को दिया जाएगा, वही गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली आयरन एवं कैल्शियम की गोली की निश्चित मात्रा में खुराक के साथ देना सुनिश्चित होगा। मरीजों का ऑपरेशन 8:00 से 2:00 के बीच, इमरजेंसी ऑपरेशन की व्यवस्था 24 घंटे किया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके साथ ही अस्पताल की व्यवस्था में कई सुधार किए जा रहे हैं।