पशुपालन विभाग के प्रबंध निदेशक ने किया हरियाणा पशु प्रजनन प्रक्षेत्र का निरीक्षण, जिले भर के पशु चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. पशुपालन विभाग के प्रबंध निदेशक एमडी विजय प्रकाश मीणा ने बुधवार को हरियाणा पशु प्रजनन प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान काम काज में कमी पाकर मौजूद एक कर्मी व एक पशु चिकित्सक को फटकार लगाया. पशुपालन सभाकक्ष में जिले भर के पशु चिकित्सक पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. जिसमें प्रखंडवार मवेशियों के बीच जारी टीकाकरण एवं टीकाकरण के भुगतान की अद्यतन जानकारी ली. भुगतान में विलंब व भाउचर मुहैया किये जाने पर जिला पशुपालन पदाधिकारी के प्रति नाराजनी व्यक्त की. जबकि पशुपालन विद्यालय के अनुदेशक डा. फतेहुज्जमा से मैत्री योजना के तहत जारी प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया.

साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवकांे से प्रशिक्षण के संबंध जानकारी प्राप्त की. गोकुल ग्राम योजना अंतर्गत नवनिर्मित क्षेत्रों का जायजा लिया. मौके पर पत्रकारों के एक सवाल पर उन्होने बताया कि फंड के आभाव में गोकुल ग्राम योजना का कार्य ठप पड़ा हुआ. केेंद्र सरकार से फंड को लेकर विभागीय स्तर पर पत्रकार किया गया है. राशि उपलब्ध होने के साथ गोकुल ग्राम का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. उन्होने अनुमंडल मुख्यालय में मवेशी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की स्थापना जल्द करने की बात कहीं. बैठक में चिकित्सकों से कई तरह के सवाल पूछे, बहुतों का जवाब नहीं मिलने पर सभी को फटकार लगाई.

वही बाढ़ के दिनों में पशुओं के चारा निर्माण के लिए आया फिर ब्लॉकिंग मशीन के खराब होने से इसका लाभ पशुपालकों को नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहां कि इसकी जानकारी लेकर उसे शीघ्र ठीक करा दिया जाएगा. मौके पर निदेशक डा. सबर अली, पीडी रामविलास पासवान, मैत्री प्रभारी डा. राकेश कुमार, सूचना प्रसार निदेशक डा. रमेश कुमार, डा. कोर्णाक कुणाल, डा. सिकंदर यादव, डा. प्रकाश चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहें.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें