मठिला में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत सेविकाओं ने लिया शपथ, मतदान को लेकर लोगों किया जागरूक

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. मठिला पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 193 पर महिला पर्यवेक्षिका रीता कुमारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक किया गया. महिलाओं को मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. वहीं लोगों को अपने अधिकार का हर हाल में उपयोग करते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया.

इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका समेत बड़ी संख्या में महिलाओं व बेटियों ने शत-प्रतिशत मतदान करने व कराने का संकल्प लिया. मतदान से सम्बंधित नारे लगाए गए. महिला पर्यवेक्षिका ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक कर लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेषकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है.

लोकसभा चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करने को लोकतंत्र पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. महिला पर्यवेक्षिका द्वारा सेविकाओं को संबोधित करते हुए बताया कि वे अपने घर समाज में आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान हो, इसके लिए मतदाताओं को प्रेरित करें.

लोकतंत्र में मतदाता की बहुत बड़ी भूमिका होती है. स्वस्थ एवं स्वच्छ लोकतंत्र को स्थापित करने में मतदाता अहम भूमिका निभाते हैं. सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए. अपने मत का प्रयोग कर स्वस्थ व स्वच्छ सरकार बनाया जा सकता है. मतदान करना हर मतदाता की नैतिक जिम्मेदारी है.

- Advertisement -

मतदान प्रतिशत को बढ़ाकर जिले को बिहार में अग्रणी बनाकर जिले का मान सम्मान बढ़ाना हमारा पुनीत कार्य है. मौके पर रेनू कुंवर, अमरून निशा, रागिनी देवी, चंद्रावती देवी, पदमावती देवी, मुन्नी देवी, सहायिका संध्या देवी, पुष्पा देवी, दिव्या देवी, शैल कुंवर, चंदा देवी, मंजू देवी, निर्मला देवी, 

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें