रामनवमी, ईद, चैती छठ, अंबेडर जयंती को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को रामनवमी, ईद, चैती छठ, अंबेडर जयंती को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें आगामी पर्वों शांति पूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम राकेश कुमार और एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने किया. बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने निर्णय लिया कि धारा 144 लागू है, अतः क्षेत्र में आचार संहिता का उल्लंघन होने पर पुलिस कड़ी कारवाई करेगी.

एसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि इस मौके पर कही भी उपद्रव करने वालों की पहचान की जाए, किसी भी समुदाय की धार्मिक भावना आहत न हो. अधिकारियों ने लोगों से अपील किया कि पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए. वहीं एसडीएम ने कहां कि नमाजियों के लिए मस्जिद में आवागमन वाले रास्तों की सुविधाओं का खासा ख्याल रखा जाए.

उन्होंने नप कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार को निर्देशित किया कि सभी गलियों व मस्जिद के बाहर साफ-सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जाए. एसडीएम ने कहां कि ईदगाह में आवागमन वाले रास्ते में रुकावट को हटाया जाएं. वहीं रामनवमी को लेकर भी एसडीएम ने निर्देश दिया कि बिना प्रशासनिक स्वीकृति का कोई भी जुलूस निकलेगा, तो कड़ी कारवाई की जाएगी. इसके साथ चैती छठ पूजा को लेकर संबंधित घाटों की साफ सफाई का एसडीएम निर्देश दिए.

एसडीपीओ ने कहां विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इसके साथ ही पुलिस सोशल मिडिया पर भी साइबर एक्सपर्ट्स के माध्यम से पैनी नजर रख रही है. मौके पर बीडीओ संदीप पांडेय, सीओ शमन प्रकाश, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अनीषा राणा, नप कार्यपालक अनिरुद्ध कुमार, वार्ड पार्षद मदन चौबे, धीरेन्द्र कुमार निराला, अमर कुमार पासवान, संजय शर्मा, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष विकास पाठक, राजीव रंजन सिंह, कृष्णा प्रसाद सहित वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मौजूद रहें.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें