बखोरापुर में अखिल भारतीय पुरुष एवं महिला बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, बॉलीबॉल की खिलाड़ी जय श्री राठी का होगा आगमन 

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉलीबॉल की खिलाड़ी जय श्री राठी सहित राज्य एवं देश स्तर के कई महिला तथा पुरुष खिलाड़ी इस बॉलीबॉल प्रतियोगिता में होंगे शामिल 

आरा। अखिल भारतीय पुरुष एवं महिला बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भोजपुर जिले के बखोरापुर गांव में किया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते बखोरापुर गांव निवासी भारत प्लस एथेनॉल कंपनी लिमिटेड के सीएमडी सह वरीय समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने बताया कि स्व. रामाधार सिंह की 11वीं पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय पुरुष एवं महिला बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

बता दें कि बखोरापुर स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय के मैदान में 16 फरवरी को खेला जाएगा। आयोजक भारत प्लस एथेनॉल लिमिटेड कंपनी के सीएमडी सह उद्योगपति बखोरापुर गांव निवासी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुरुष एवं महिला बॉलीबॉल प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉलीबॉल की खिलाड़ी जय श्री राठी सहित राज्य एवं देश स्तर के कई महिला तथा पुरुष खिलाड़ी इस बॉलीबॉल प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे।

ज्ञात हो कि स्व. रामाधार सिंह की 11वीं पुण्यतिथि पर आयोजित इस बॉलीबॉल प्रतियोगिता में बिहार में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी का पदार्पण होगा। इसकी पुष्टि करते उद्योगपति अजय कुमार सिंह द्वारा 16 फरवरी को बखोरापुर की धरती पर बिहार के इतिहास में पहली बार बखोरापुर के राजकीय बुनियादी विद्यालय के मैदान में अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों को  बॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए उतारा गया है।

- Advertisement -

साथ ही स्व. रामाधार सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां गीता पाठ, पुष्पांजलि एवं स्व रामाधार सिंह की धर्मपत्नी समाजसेवी देव कुमारी देवी द्वारा जरूरत मंद लोगों को कंबल का वितरण किया जाएगा।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें