डुमरांव स्टेशन रोड में उड़ रहे धुल व बनें जगह-जगह गडढ़े से लोग परेशान

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. स्टेशन रोड टेªनिग स्कूल से लेकर राजहाई स्कूल तक जर्जर सड़क से लोग परेशान है, वहीं रामनवमी के दिन पूर्व पहले जर्जर सड़क व गडढ़े को समतल बनाने को लेकर डस्ट डाला गया था, जो सड़क से जूड़े लोगों के लिए सरदर्द बन गया है.

हालांकि स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए नगर परिषद प्रशासन एक दिन पानी का छिडकाव कराया था. जिससे लोगों को राहत जरूर मिली. लेकिन दुकानदारों ने कहां कि सड़क पर धुल उड़ने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

साइबर सेनानी ग्रुप में इस समस्या को स्थानीय लोगों ने प्रमुखता से प्रशासन के सामने रखी थी. भाकपा माले नेता संजय शर्मा ने कहां कि सड़क किनारे नगर परिषद बेरकेडिग करा सकता है, तो सड़क मरम्मत क्यों नहीं करा सकता है. जर्जर सड़क के अलावे डाले गए डस्ट उड़ने से आवागमन करने वाले सहित दुकानदार व घरवाले परेशान है.

सड़क जर्जर इस कदर हो गया है कि ई रिक्शा पलटना कोई बड़ी बात नहीं है. बाइक चालक व चार पहिया वाहनों को इस सड़क पर कछुए की चाल में चलना पड़ रहा है. सड़क जर्जर होने के साथ असंख्य गडढ़े उभर गए है. जिससे अक्सर छोटे छोटे दुर्घटना होते रहता है.

- Advertisement -

डा लोकेश कुमार ने बताया कि लंबे समय तक धूल के कण के संपर्क में रहने से पुरानी सूजन, घरघराहट और सांस लेने में कठिनाई हो सकती है, जो अस्थमा से जुड़ी है. वहीं नप चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने कहां कि धुल न उड़े इसको लेकर पानी का छिड़काव प्रतिदिन होगा. जर्जर सड़क को समतल बनाने को लेकर उच्च अधिकारियों से मार्ग दर्शन प्राप्त कर आगे का कार्य होगा.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें