बक्सर : DM अमन समीर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय संत समागम हेतु जारी किया गया आदेश, पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बलों एवं महिला सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा बक्सर जिला के औद्योगिक थानान्तर्गत सरस्वती विद्या मंदिर से पूरब अहिरौली में दिनांक 07 नवम्बर 2022 से दिनांक 15 नवम्बर 2022 तक श्रीराम कर्म भूमि न्यास सिद्धाश्रम द्वारा सनातन संस्कृति समागम, श्री वामनेश्वर श्री रामभूमि तीर्थ क्षेत्र महाकुभ एवं अन्तर्राष्ट्रीय संत समागम हेतु आदेश जारी कर दिया गया है। थानाध्यक्ष, औद्योगिक थाना बक्सर एवं मॉडल थाना बक्सर, अंचलाधिकारी बक्सर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि कार्यक्रम में सम्मिलित होन वाले भीड़ एवं माननीय/महामहिम के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर अस्थायी थाना/चौकी की व्यवस्था एवं पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बलों एवं महिला सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति पुलिस अधीक्षक बक्सर द्वारा की जायेगी।

अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर संयुक्त रूप से स्थल का भ्रमण कर आयोजक से समन्वय स्थापित करते हुए यातायात व्यवस्था प्लान करेंगे। चूँकि कार्यक्रम स्थल एनएच-84 के किनारे है, सड़क दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक चेक प्वाइंटस बनायेंगे। एनएच-84 के किनारे वाहन पार्किंग की भी समीक्षा कर लेंगे। प्रभारी अग्निशाम पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि आयोजक से समन्वय स्थापित कर पर्याप्त संख्या में अग्निशाम वाहन की प्रतिनियुक्ति 24×7 सुनिश्चित करेंगे तथा चालक का डिटेल भी आयोजक को उपलब्ध करा देंगे। अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर यह सुनिश्चित करेंगे कि अग्निशाम विभाग के पदाधिकारी 24×7 उपलब्ध रहें। अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर को निदेशित किया गया कि हैलीपैड पर सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि आयोजकों से समन्वय स्थापित कर माननीय/महामहिम के आगमन से पूर्व आयोजकों द्वारा चिहिन्त स्थल पर बनाये गए हेलीपैड एवं बक्सर स्थित वर्तमान हवाई अडडा का ससमय अनापति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रकाश की व्यवस्था से संबंधित विद्युत तारों की गुणवता की जाँच कराते हुए अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर को प्रमाण पत्र उपलब्ध करायेंगे। साथ ही कार्यक्रम स्थल एवं संबद्ध स्थलों का निरीक्षण कर विद्युत आपूर्ति के संबंध में जाँच कराना सुनिश्चित करेंगे।

कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि आयोजकों से समन्वय स्थापित कर माननीय/महामहिम के आगमन के पूर्व आयोजकों द्वारा चिहिन्त स्थल पर बनाये गए हेलीपैड एवं बक्सर स्थित वर्तमान हवाई अडडा की गुणवता की जाँच कर ससमय अक्षांश-देशांतर के साथ अनापति प्रमाण पत्र ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही आयोजकों द्वारा निर्गत मंच/पंडालों की गुणवता की जाँच कराते हुए अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर को प्रमाण पत्र उपलब्ध करायेंगे।

- Advertisement -

कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया गया कि आयोजक से समन्वय स्थापित कर उक्त कार्यक्रम अवधि में आवश्यकतानुसार अस्थायी शौचालय की व्यवस्था एवं बक्सर नगर परिषद क्षेत्र एवं कार्यक्रम परिक्षेत्र में निरंतर साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे तथा पर्याप्त कर्मी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि आयोजक से समन्वय स्थापित संभावित भीड़ का आकलन करते हुए कार्यक्रम स्थल एवं उसके आस-पास पेयजल हेतु टैंकर एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

कार्यक्रम स्थल के समीप गंगा के किनारे अहिरौली घाट अवस्थित है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले श्रद्धालु गंगा घाट में स्नान करने एवं गंगा जल ले आने की संभावना है। दुर्घटना की संभावना से बचने के लिए एनडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति करना आवश्यक है। प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा बक्सर को निर्देश दिया गया कि एनडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति हेतु विभाग को पत्र दें। आयोजक से समन्वय कर एनडीआरएफ टीम के लिए कार्यक्रम स्थल/अन्यत्र व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि रामरेखा घाट बक्सर सहित विभिन्न घाटों पर पर्याप्त संख्या में गोताखोर एवं चलन्त नाव/मोटर वोट की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। गोताखोर एवं नाविक का डिटेल आयोजक को उपलब्ध करा देंगे।

सिविल सर्जन बक्सर को निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर से समन्वय करते हुए पर्याप्त मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम में आने वाले विशिष्ट अतिथियों एवं जन सामान्य की आकस्मिक चिकित्सा के लिए पर्याप्त जीवन रक्षक दवाओं के साथ एक अस्थाई चिकित्सालय एवं आवश्यकतानुसार एम्बुलेंस तथा एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की व्यवस्था भी करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि आयोजक से समन्वय कर कार्यक्रम स्थल एवं उसके आस पास की सम्पर्क पथों एवं अहिरौली बक्सर तटबंध की मरम्मति कराने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि कार्यक्रम स्थल का नक्शा प्राप्त करते हुए कार्यक्रम स्थल के बाहर/कार्यक्रम स्थल के अंदर आवश्यकतानुसार को-ऑडिनेटर, दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे। प्रतिनियुक्ति Dynamic होनी चाहिए। चूँकि प्रत्येक दिन का कार्यक्रम अलग-अलग निर्धारित है। सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु प्रत्येक दिन के भीड़ का आकलन, माननीयों के आगमन के अनुरूप प्रतिनियुक्ति करेंगे।अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर (मो0 9473191241), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर (मो0 6207926802, 9431800090) उक्त कार्यक्रम अवधि में विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें