पोलिटेकनिक कालेज, इटाढी, बक्सर में राष्ट्रीय युवा दिवस/सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन, लाईव प्रसारण युवाओं ने सुना प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

इटाढ़ी/बक्सर : नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार बक्सर द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर शुक्रवार को स्थान पोलिटेकनिक कालेज, इटाढी, बक्सर में राष्ट्रीय युवा दिवस/सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि बीडीओ प्रमोद कुमार, पोलिटेकनिक कालेज प्राचार्य संजय कुमार के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्विलित कर किया गया.

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत पोलिटेकनिक कालेज के युवाओं द्वारा स्वागत गान गाकर स्वागत किया गया. पुष्प माला एवं अंगवस्त्र देकर अतिथियों का स्वागत किया गया. जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, बक्सर के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई.

उन्होने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहां कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नेहरू युवा केन्द्र संगठन के द्वारा पूरे देश में स्वामी विवेकानंद के 161वें जन्मदिवस पर राष्ट्रीय युवा दिवस/सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन 12 से 19 जनवरी 2024 तक किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम अंतर्गत बक्सर जिले के सभी प्रखंडों में विभिन्न गतिविधियों जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता कार्यक्रम, निबंध प्रतियोगिता, नशा मुक्ति के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम, जागरूकता रैली, खेल-कूद प्रतियोगिता, कौशल विकास के अंतर्गत हस्त कला प्रदर्शनी एवं सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन पर संगोष्ठी आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

- Advertisement -

साथ ही उन्होंने कार्यक्रम का विषय: मेरा युवा भारत विकसित भारत/2047 युवा के लिए, युवा के द्वारा है. प्रधानमंत्री के संकल्प भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है. सागर माहेश्वरी, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, बक्सर, शैलेश कुमार राय, रोहित भारती, थान प्रभारी के द्वारा विकसित भारत विषय पर युवाओ को संबोधित करते हुए कहां कि युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है.

युवाओं के कंधे पर ही भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का दायित्व है. इसलिए युवाओं को विज्ञान, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, कृषि आदि क्षेत्रों में अपना योगदान देकर राष्ट्र को विकसित बनाने की आवहन् की गई. प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं के बीच राष्ट्र के नाम संबोधन का लाईव प्रसारण भी किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री ने कहां कि युवा ही राष्ट्र के विकास की रीढ़ है. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन पोलिटेकनिक कालेज के प्राचार्य के द्वारा किया गया.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें