पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग सह प्रभारी मंत्री मो. आफाक आलम ने किया समीक्षात्मक बैठक

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर। गुरूवार को मो. आफाक आलम, मंत्री पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग सह प्रभारी मंत्री बक्सर जिला की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभागार में हुई। मध्यान भोजन योजना बक्सर के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि सर्वाेच्च न्यायालय के आदेश अनुसार संचालित मध्याहन भोजन योजना से बक्सर जिला अंतर्गत कुल 1143 सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को दोपहर का भोजन से लाभान्वित किया जाना है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण विद्यालय बंदी की अवधि में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत छात्रों के अभिभावक को खाद्यान्न उपलब्ध तथा बच्चों के खाते में राशि का हस्तांतरण डीबीटी के माध्यम से करते हुए लाभान्वित किया जा रहा है।

इस योजना के अंतर्गत इस जिले में कुल 1143 विद्यालयों में 3613 रसोईया सह सहायक कार्यरत है, जिसे माह मई 2021 तक मानदेय का भुगतान किया जा चुका है। जिले में कुल 1138 विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन तैयार करने हेतु एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। जिला प्रोग्राम कार्यालय आईसीडीएस बक्सर के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिला अंतर्गत कुल 10 परियोजनाओं में कुल 1944 आंगनवाड़ी केंद्र स्वीकृत हैं, जिसके विरूद्ध वर्तमान में 1843 आंगनबाड़ी केंद्र कार्यरत है। इसके अंतर्गत विभिन्न तरह की सेवाएं यथा स्कूल पूर्व शिक्षा, पूरक पोषाहार, स्वास्थ्य एवं पोषण आदि से संबंधित सेवाएं दी जाती है।

इन गतिविधियों का अनुश्रवण पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन के माध्यम से किया जाता है। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3-6 वर्ष के सभी पंजीकृत बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा प्रदान किया जाता है तथा उन्हें मेन्यू के अनुसार पका हुआ गरम खाना दिया जाता है। आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 577 आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण किया गया है एवं 73 आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माणाधीन है। जिला अंतर्गत कुल 1944 आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत हैं जिसके विरूद्ध कुल 1804 सेविका एवं 1636 सहायिकाओ का चयन किया गया है।

जिला पशुपालन कार्यालय बक्सर के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि विभाग द्वारा माह जनवरी 2023 में दिनांक 9 जनवरी 2023 से सिर्फ गो जातीय पशुओं को लंपी त्वचा रोग के संक्रमण से बचाव हेतु निःशुल्क कार्पेट टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है. जिस के क्रम में जिला अंतर्गत कुल लक्ष्य 182800 (150300 सामान्य जाति, 31700 अ० जा० एवं 800 अ० ज० जा०) के विरुद्ध दिनांक 10 जनवरी 2023 तक कुल 700 गो जातीय पशुओं को टीकाकृत किया जा चुका है।

- Advertisement -

जिला सहकारिता कार्यालय बक्सर द्वारा समीक्षा के क्रम में बताया गया कि खरीफ विपणन मौसम धान अधिप्राप्ति 2022-23 में जिले में खरीफ विपणन मौसम 2022-23 की संचालन तिथि 15 नवंबर 2022 से 15 फरवरी 2023 तक निर्धारित है। जिले में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 177229 एमटी है। कुल निबंधित कृषक 23061 जिसमे रैयत किसान 6078 एवं गैर रैयत किसान 16983 है। संलग्न समितियों की संख्या 127 पैक्स एवं 06 व्यापार मंडल है। जिला कृषि कार्यालय से प्राप्त संभावित धान उत्पादन की मात्रा 477359.14 एमटी है। दिनांक 11 जनवरी 2023 तक कुल धान अधिप्राप्ति की मात्रा 65312.801 एमटी है।

आपदा कार्यालय बक्सर के द्वारा समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वर्तमान में विभाग से प्राप्त आवंटन से सभी अंचल कार्यालय तथा नगर परिषद कार्यालय द्वारा अलाव जलाने की कार्रवाई की जा रही है शीतलहर के कारण किसी भी प्रकार की दुर्घटना की सूचना नहीं है।विधायकों द्वारा कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग के पथ के संबंध में पृच्छा की गई। अध्यक्ष ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग बक्सर एवं डुमरांव को जरूरी दिशा निर्देश दिया। कृषि विभाग के समीक्षा के क्रम में उर्वरक की उपलब्धता के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि फसल उत्पादन के अनुसार उपलब्ध कराए गए उर्वरकों का वितरण कराया जाता है। अध्यक्ष महोदय ने निर्देश दिया कि सभी किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

बिजली विद्युत विभाग की समीक्षा के क्रम में अध्यक्ष ने कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर एवं विद्युत परियोजना आपूर्ति को जरूरी दिशा निर्देश दिए। अध्यक्ष ने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर को मानकों के अनुरूप सभी घरों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। श्रम विभाग की समीक्षा के क्रम में अध्यक्ष महोदय ने निबंधित श्रमिकों को श्रम विभाग के द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाना, साथ ही प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया।

बैठक में सदस्य विधानसभा बक्सर, राजपुर, डुमरांव एवं ब्रह्मपुर, डीएमबक्सर, एसपी बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर, डीडीसी बक्सर, स्थापना उप समाहर्ता बक्सर, जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी बक्सर, वरीय उप समाहर्ता बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, संबंधित कार्यपालक अभियंता बक्सर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमरांव एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें