न्यू वुडस्टाक स्कूल के प्रथम वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखाया अपना जलवा

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. भोजपुरी को आठवीं सूची में आज तक नहीं डाला गया. स्कूल के बच्चों को हिंदी की शुद्धता का ज्ञान जरूरी है, क्योकि आगे चलकर बेहतर कर सके. भोजपुरी, हिंदी और इसके बाद अंग्रेजी बच्चों के लिए जरूरी है. उक्त बातें सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने चाणक्य कालोनी स्थित न्यू वुडस्टाक स्कूल के प्रथम वार्षिकोत्सव पर कहीं.

कार्यक्रमम का उदघाटन फिता काट व दीप प्रज्जवलित कर अतिथियों ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक, अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, डुमरांव थानाध्यक्ष विंदेश्वरी राम एवं अनिल कुमार व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह, शिक्षक समन्यवय समिति अध्यक्ष यतीन्द्र कुमार चैबे, शिक्षक प्रतिनिधि धनंजय मिश्र, शालिग्राम दुबे उपेंद्र पाठक, नवनीत कुमार, तबरेज आलम, श्वेतांश कुमार, रवि श्रीवास्तव, शैलेंद्र पांडेय आदि शामिल रहें.

बीडीओ संतोष कुमार ने अपने संबोधन में कहां कि नन्हेें बच्चों पर पढ़ाई में बेहतर करने का दबाब न डाले, पढ़ाई के साथ खेलकूल, डांस सहित विज्ञान संबंधित जानकारी रहना जरूरी है. प्रथम वार्षिकोत्सव पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों का मन मोह लिया. उपस्थित अभिभावकों एवं दर्शकों द्वारा बच्चों के कार्यक्रम में उनके प्रदर्शन पर तालियों के द्वारा मनोबल बढ़ाया गया. मंच संचालन अनुराग मिश्र ने किया.

बिल्ली बोली मियाउ गीत पर नंदनी, लक्ष्मी, रिया, मेघा, आरोही, आनंदी, अक्षत, चक धूम धम गीत पर भोला, अदिती, मोनाक्षी, अन्नया, श्रेया, सचीन, अंशिका, पलक, शुभम, मप व समर ने बेहतर डांस किया. वहीं विश्वास चौबे ने अंग्रेजी में भाषण दिया. बम बम भोले गीत पर पूजा, अदिती, अंश, इश्क मे दिलवर गीत पर आरोही, चंदा ने पूछा तारों से गीत पर मेघा, ज्योति, तानवी, नंदनी,

- Advertisement -

ओ कृष्णा है गीत पर निशा, नाव्या, शिखा, लवली, अंशिका, उन्नती, तेरी उगली पकड़ कर चला गीत पर अंकित, रोहित, पियूष्या, आरोही, रिया, क्षमा, अर्चित, उत्तम, ओमजी, अन्यया, छिछोर तारी बांसुरिया मानवी, रिया, पानी संरक्षित को लेकर राजनंदनी, सुमेधा, खुशी, सोनाक्षी, हनी नाव्या, लंदन देखा गीत पर राजनंदनी, समृद्धी, आरूषी, हनी समृद्धि, बोले चुड़िया गीत पर लक्ष्मी ओझा ने बेहतर डांस प्रस्तुत किया.

वहीं आलोक ओझा ने संस्कृत में भाषण देकर उपस्थित लोगों को ताली बजाने को लेकर विवश कर दिया. फिर भी दिल है हिंदुस्तानी गीत पर भोला, श्रेया, पलक, अन्याया, अकला चकला गीत परी अर्चित, अंश, गोलू, आलोक, राजकुमार, चुड़ी जो खनके गीत पर राजनंदनी, आरूषी, हनी, समृद्धि ने बेहतर प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक राजीव कुमार के अलावे एचएम नवनीत मिश्र, नमोनारायण मिश्र, शिल्पी सिन्हा, प्रिया, राधा मलिक, ममता सिंह, अंशिका, प्रतिभा, आकांक्षा सहित अन्य उपस्थित रहें.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें