नालंदा : बिहारशरीफ मंडलकारा की कड़ी सुरक्षा के बीच रस्सी के सहारे दीवार फांदकर फरार हुआ विचाराधीन कैदी

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

हत्या के आरोप में था बंद, थाने में प्राथमिकी दर्ज 

बिहारशरीफ (अविनाश पांडेय) : हत्या के आरोप से धिरा एक विचाराधीन कैदी बिहार शरीफ मंडल कारा की कड़ी सुरक्षा के बीच रस्सी के सहारे दीवार फांदकर फरार हो गया। मंडलकारा से कैदी के फरार होने की सूचना के बाद जेल प्रशासन के बीच खलबली मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा व जेल अधीक्षक प्रभात कुमार सहित अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की।  इस संबंध में जेल अधीक्षक प्रभात कुमार के द्वारा दीपनगर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।

बताया जाता है कि मंडलकारा से फरार कैदी रणविजय कुमार बिहार शरीफ मंडलकारा के सेल नंबर 24 में बंद था। मंगलवार की सुबह जब सेल खुला तो वह जेल की सुरक्षा को दरकिनार करते हुए मंडलकारा के पूर्व दिशा की दीवार को गमछे और बेडशीट के सहारे रस्सी बनाकर दीवार से बांधकर फरार हो गया।

- Advertisement -

कैदी नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के कथराही गांव निवासी रणविजय कुमार रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव निवासी यूट्यूबर हराधन कुमार की हत्या के आरोप में जेल में बंद था। नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि कांड दर्ज कर त्वरित गति से अनुसंधान किया जा रहा है। फरार बंदी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। 

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें