डीएम व एसपी ने किया राजपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं की उपलब्धता का निरीक्षण

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से 202-राजपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (Assured Minimum Facility) की उपलब्धता का निरीक्षण किया गया।

बक्सर लोक सभा क्षेत्र के लिए दिनांक 01 जून 2024 को मतदान की तिथि निर्धारित है। उक्त समय अवधि में अत्यधिक गर्मी पड़ने की संभावना है। मतदाताओं की सुविधाओं हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि मतदाताओं के लिए Que (कतार) प्रबंधन, पेयजल की उपलब्धता, शेड की व्यवस्था आदि कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि किसी भी मतदाता को मतदान के क्रम में कष्ट नहीं हो।

असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, बक्सर को निर्देश दिया गया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं के लिए ORS, दवाइयों एवं आवश्यक मेडिकल किट की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।

जिला पदाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता के अंतर्गत इटाढी प्रखण्ड के हरपुर जलवाँसी पंचायत के ओडी ग्राम में मतदान केन्द्र संख्या 36-प्राथमिक विद्यालय ओडी, मतदान केन्द्र संख्या 25-प्राथमिक विद्यालय नाथपुर एवं मतदान केन्द्र संख्या 32-प्राथमिक विद्यालय इटाढी (उतरी भाग),

- Advertisement -

मतदान केन्द्र संख्या 33-प्राथमिक विद्यालय इटाढी (दक्षिणी भाग) के विद्यालय में सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (AMF) की उपलब्धता का निरीक्षण किया गया तथा कम मतदान वाले केन्द्रों से संबंधित घरों का घर-घर दस्तक इटाढी प्रखण्ड अंतर्गत नाथपुर ग्राम के मतदान केन्द्र के आस-पास क्षेत्रों में दी गई।

निरीक्षण के क्रम में उपस्थित प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि मतदान के दिन विद्यालय के सभी कमरों को खुला रखना है ताकि मतदान कर्मी के साथ मतदाता भी कमरें का उपयोग कर सकें। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु पंचायत स्तरीय कर्मी यथा स्वच्छता कर्मी, विकास मित्र इत्यादि की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। ताकि मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने केन्द्र तक आयें।

सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि मतदान के दिन भू-तल पर स्थित सभी कमरों को खाली करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही बेंच डेस्क एवं पंखा भी लगवाना सुनिश्चित करेंगे।

सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने विधान सभा के सभी मतदान केन्द्रों का चेक लिस्ट एवं कार्य योजना बना कर अगले तीन दिनों के अंदर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (AMF) की उपलब्धता का निरीक्षण करा लेंगे तथा अनुपलब्ध मदों को सूचीबद्ध कराते हुए संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर AMF की उपलब्धता हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय, शेड, रैम्प, दिव्यांगजन हेतु सुविधाएँ, रौशनी की व्यवस्था, फर्निचर एवं पहुँच पथ आदि की व्यवस्था हो।

वरीय पदाधिकारी, सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (AMF) को निर्देशित किया गया कि उपर्युक्त कार्य का अनुश्रवण करते हुए एवं समन्वय स्थापित करते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर एस0ओ0पी0 के अनुसार AMF की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।

राजपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत नाथपुर ग्राम के मतदान केन्द्र संख्या 25 से जुडे हुए महादलित टोला में सभी पदाधिकारियों के साथ मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु जागरूकता के लिए लोगों से वार्ता की गई। उक्त टोला के परिवारों के वार्ता के क्रम में उन्हें दिनांक 01 जून 2024 को बक्सर जिला में मतदान की तिथि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनसे अपील किया गया कि वे अपना मतदान अवश्य करें। साथ ही अवगत कराया गया कि मतदान केन्द्रों पर उन्हें पर्याप्त सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ पेयजल, शौचालय, शेड आदि की व्यवस्था की गई है। ताकि वे बिना किसी समस्या के अपना मतदान कर सकें।

सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत संध्या चौपाल आदि का भी कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करेंगे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें