जन सुराज पदयात्रा का 62 वां दिन – पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो में स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों से मिले प्रशांत किशोर

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

छौड़ादानो पूर्वी चंपारण। 2 अक्टूबर से शुरू हुई जन सुराज पदयात्रा का आज 62वां दिन हैं। आज छौड़ादानो प्रखंड के जीतपुर गांव स्थित पदयात्रा शिविर में दिन की शुरुआत सर्व धर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर ने जन सुराज के छौड़ादानो प्रखंड समिति के सदस्यों के अलावा स्थानीय लोगों, महिलाओं, युवाओं और पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और पूर्वी चंपारण सहित छौड़ादानो के स्थानीय समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही जन सुराज पदयात्रा का उद्देश्य और आगे की रूपरेखा पर लोगों से संवाद किया। उन्होंने बताया कि पदयात्रा के माध्यम से समाज के सभी सही लोगों को एक साथ एक मंच पर लाने का प्रयास है, ताकि बिहार में सत्ता परिवर्तन की लड़ाई नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ी जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस माटी,राज्य से आते हैं, वहां के लोगों की दुर्दशा को साथ मिलकर दूर करने का हमारा संकल्प है। जन सुराज पदयात्रा में गांव-गांव पैदल चलकर आप सभी से मिल रहें हैं, ताकि आपकी तकलीफों को महसूस कर उसे दूर करने का प्रयास किया जा सके।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें