इंटर परीक्षा के दूसरे दिन भौतिकी में 10, अंग्रेजी में 42 परीक्षार्थी रहें अनुपस्थित

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा के दूसरे दिन डीएम अमन समीर ने अनुमंडल मुख्यालय में बनें विभिन्न केेंद्रों का निरीक्षण किया. जिसमें प्लस टू राजहाई स्कूल, सुमित्रा महिला कालेज डुमरांव, संत जोसेफ गल्र्स हाई स्कूल पुराना भोजपुर शामिल रहा. प्रथम पाली में भौतिकी और दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय का परीक्षार्थियो ने परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से दिया. प्रथम पाली में 927 में 917 उपस्थित रहें.

जबकि 10 अनुपस्थित रहें. वहीं दूसरी पाली में 4524 में 4482 उपस्थित रहें. जबकि 42 अनुपस्थित रहें. आदर्श परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों द्वारा परीक्षार्थी को तिलक लगाने के साथ टाफी देकर स्वागत किया गया. आदर्श परीक्षा केेंद्र पर जमीन पर मैच बिछाया गया है, तो गेट व परीक्षा केंद्र परिसर में बैलुन सजाया गया है. महारानी उषारानी गल्र्स हाई स्कूल की केंद्राधीक्षक मीरा गुप्ता ने बताया कि परीक्षा केेंद्र पर कदाचार मुक्त व शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित हो रहा है.

जाम से कराहता रहा मुख्य मार्ग

स्टेशन से लेकर बाजार में सड़क से गुजरने वाले को परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क से गुजरने वाले सभी गाड़ियां कुछए की चाल में चलते दिखी. पहली पाली परीक्षा खत्म होने और दूसरी पाली की परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए परीक्षर्थियों को लगे जाम ने परेशान कर दिया.

हालांकि परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंच गए. लेकिन इसके बाद घंटो सड़क पर जाम का नजारा देखने को मिला. बता दें कि परीक्षा को लेकर मुख्य सड़क पर जाम का नजारा अक्सर देखने को मिलता है. इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने कोई योजना नहीं बनाया, जिससे जाम की समस्या से आम से लेकर खास तक को जूझना पड़ा.  

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें