बक्सर : शनिवार को पटना में आयोजित 23वां बिहार राज्यस्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशीप 2022-23 का आयोजन पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग राजेंद्र नगर पटना हुआ। जिसका उद्घाटन उद्योग मंत्री बिहार सरकार समीर कुमार महासेठ ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस चैंपियनशिप में बक्सर जिला के सभी खिलाड़ीयों ने अपना प्रतिभा दिखाएं।
जिसमें सोनू कुमार 400 मीटर दौड़ एवं डिस्कस थ्रो में प्रथम, निरंजन कुमार 100 मीटर दौड़ द्वितीय, नारद कुमार शॉट पुट द्वितीय, रितु कुमारी शॉट पुट प्रथम एवं डिस्कस थ्रो द्वितीय, अमरेंद्र कुमार डिस्कस थ्रो तृतीय, मोहन कुमार यादव शॉट पुट प्रथम, सोनम कुमारी शॉट पुट प्रथम एवं 100 मीटर दौड़ द्वितीय, दीपू पांडे 100 मीटर दौड़ द्वितीय, मुन्ना कुमार 200 मीटर दौड़ तृतीया, पंकज कुमार 100 मीटर दौड़ तृतीया, प्रीतम कुमार 100 मीटर दौड़ द्वितीय, मुकेश कुमार शॉट पुट द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जिला पीडब्ल्यूडी बक्सर जिला महिला प्रकोष्ठ कोषांग प्रभारी सह जिला खेल कोऑर्डिनेटर अंजू कुमारी, बक्सर पीडब्ल्यूडी संघ जिला मीडिया प्रभारी शंकर प्रसाद गुप्ता, जिला खेलकूद कोषांग प्रभारी निरंजन कुमार सिंह लगातार जिला में उत्कृष्ट कार्य करते आ रहे हैं। सभी को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लालू तुरहा एवं खेल निदेशक पटना संदीप कुमार के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।