23वां बिहार राज्‍य स्‍तरीय पैरा एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप-2022-23 का आयोजन, अंतर्राष्‍ट्रीय पारा खिलाड़ी शैलेश कुमार ने हाई जम्‍प में बनाया रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

पटना। बिहार पैरा स्‍पोर्ट्स एसोशिएशन, बिहार डिसएब्‍लड स्‍पोर्ट्स अकादमी एवं स्‍पेशल ओलम्पिक्‍स बिहार के संयुक्‍त तत्‍वाधान में 23वॉं बिहार राज्‍य स्‍तरीय पारा एथलेटिक्‍स चैम्पियशिप 2022-23 (सब-जूनियर, जुनियर एवं सिनियर वर्ग) का आयोजन पाटलीपुत्रा खेल परिसर कंकड़बाग, पटना में किया गया।

इस बिहार राज्‍य स्‍तरीय पारा चैम्पियशिप में पूरे बिहार के 38 जिलों से 350 से अधिक दिव्‍यांग खिलाड़ी अस्थि दिव्यांग, दृष्टिबाधित, मानसिक दिव्यांग खिलाडी, सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग में भाग लिया। राज्‍य स्‍तरीय पारा एथलेटिक्‍स चैम्पियशिप में 100 मी., 200मी., 400मी., 800मी., 1500मी., व्‍हील चेयर रेस, लम्‍बी कुद, उंची कुद, डिस्‍कस थ्रो, शॉटपुट थ्रो, जेवेलीन थ्रो, क्‍लब थ्रो आदि खेलों का आयोजन किया गया।

बिहार राज्‍य स्‍तरीय पारा एथलेटिक्‍स चैम्पियशिप का उद्घाटन मुख्‍य अतिथि उद्योग मंत्री बिहार सरकार समीर कुमार महासेठ ने मशाल जलाकर की। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर विनोद भांती (अध्यक्ष बिहार डिसएब्‍ल्‍ड स्‍पोर्ट् अकादमी), इंजीनियर अजय कुमार यादव (संरक्षक समर्पण), अध्यक्ष बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटी के प्रवीण कुमार मिश्रा, अध्यक्ष रोटरी पटना सुधीर कुमार, अध्यक्ष पाटलिपुत्र पेरेंट्स एसोसिएशन राजीव गंगोल, सचिव रोटरी पटना अजीत कुमार, डा सुभाष चंद्रा (निदेशक लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्‍पताल, पटना) आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे l

साथ ही साथ सचिव बिहार पारा स्‍पार्ट्स एसोसिएशन संदीप कुमार, प्रोग्राम मैनेजर संतोष कुमार सिन्‍हा, कोऑर्डिनेटर श्री सुगन्‍ध नारायण प्रसाद, कार्यक्रम समन्‍वयक श्री लक्ष्‍मीकान्‍त कुमार, मिडिया प्रभारी लालू तुरहा, खेल प्रशिक्षक कुमार आदित्‍या, अजीत कुमार, आदित्‍या कुमार, दीपक कुमार, शेखर चौरसिया, कुन्‍दन कुमार, रंजीत राज, अमन केसरी सभी जिला के अध्यक्ष सचिव मीडिया प्रभारी खेल प्रभारी पीडब्ल्यूडी संघ के प्रतिनिधि पदाधिकारी, समाजसेवी, खेल विशेषज्ञ, अभिभावकगण एवं आज के राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में बिहार के 38 जिला से 350 से अधिक पारा खिलाड़ीयों ने भाग लिया।

- Advertisement -

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी दिव्‍यांग खिलाडि़यों का चयन जिला स्‍तर का खेल आयोजन कर किया गया था। सभी जिलों में जिला स्‍तर का खेल का आयोजन 5 से 19 जनवरी 2023 के बीच में किया गया था। मुख्य अतिथि समीर कुमार महासेठ ने झंडी दिखाकर खेल का शुभारम्‍भ किया एवं अपने संबोधन में भाषण में कहा कि उद्योग विभाग हर समय दिव्यांगजनों के साथ है इन्हें हर संभव मदद करने का प्रयत्न करेंगे साथ ही साथ दिव्‍यांगजनों को खेल के माध्‍यम से पुनर्वासित किया जाएगा साथ ही साथ बेहतर प्रदर्शन करनेवाले दिव्‍यांग खिलाडि़यों को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर खेलने के लिए चयन किया जायेगा।

खेल का परिणाम निम्‍न प्रकार है:

100 मी दौड़- टी 37/38 – विकास कुमार-नालन्‍दा (स्‍वर्ण पदक), मो० मेराज आलम- सहरसा (रजत पदक) एवं रंजन कुमार –गया (कांस्‍य पदक)100 मी दौड़- टी 13 – अमीता कुमार – मुजफ्फरपुर (स्‍वर्ण पदक), नीतु कुमारी- कैमुर (रजत पदक)1500 मी० व्‍हील चेयर रेस – टी 54 – राजीव कुमार – नवादा (स्‍वर्ण पदक)100 मी दौड़- टी 30/33/34 – रानी-कैमुर (स्‍वर्ण पदक), संध्‍या- मुंगेर (रजत पदक) एवं पुजा कुमारी–मुंगेर (कांस्‍य पदक)100 मी दौड़- टी 20– प्रिंस- मुजफ्फरपुर (स्‍वर्ण पदक),

शहबाज अहमद- पटना (रजत पदक) एवं निखिल नंदन –नालन्‍दा (कांस्‍य पदक)100 मी दौड़- टी 20– प्रिंस- मुजफ्फरपुर (स्‍वर्ण पदक), शहबाज अहमद- पटना (रजत पदक) एवं निखिल नंदन –नालन्‍दा (कांस्‍य पदक)शॉटपुट टी-44 – राज रौनक– सारण (स्‍वर्ण पदक), दीपक कुमार भागलपुर (रजत पदक) एवं अशरफ राजा–गोपालगंज (कांस्‍य पदक)200 मी दौड़- टी 46/47– आलोक कुमार- जहानाबाद (स्‍वर्ण पदक), दीपक कुमार- समस्‍तीपुर (रजत पदक) एवं संजय कुमार कामत –मधुबनी (कांस्‍य पदक)400 मी दौड़- टी 20– रमेश कुमार – वैशाली (स्‍वर्ण पदक),

शौम्‍या शरद- नालन्‍दा (रजत पदक) एवं जितेश कुमार–जमुई (कांस्‍य पदक)400 मी दौड़- टी 47/46– आलोक कुमार– (स्‍वर्ण पदक), चन्‍दन कुमार- (रजत पदक) एवं बिट्टु कुमार (कांस्‍य पदक)शॉटपुट टी-56 – मो० सज्‍जाद – समस्‍तीपुर (स्‍वर्ण पदक), रामानुज कुमार- गया (रजत पदक) एवं दीपक कुमार –औरंगाबाद (कांस्‍य पदक)शॉटपुट टी-56 – मो० सज्‍जाद – समस्‍तीपुर (स्‍वर्ण पदक), रामानुज कुमार- गया (रजत पदक) एवं दीपक कुमार –औरंगाबाद (कांस्‍य पदक)डिसकस थ्रो टी-55/56 – रामानुज कुमार –गया (स्‍वर्ण पदक),

दीपक कुमार – औरंगाबाद (रजत पदक) एवं झंडु कुमार –नालन्‍दा (कांस्‍य पदक)जेवलीन थ्रो टी-55/56 – राकेश कुमार–पटना (स्‍वर्ण पदक), विकास कुमार – पटना (रजत पदक) एवं सुजित कुमार –मुंगेर (कांस्‍य पदक)जेवलीन थ्रो टी-57/58 – धर्मेन्‍द्र सिंह –सारण (स्‍वर्ण पदक), अर्जुण पाण्‍डेय – पटना (रजत पदक) एवं रोहित कुमार –मुंगेर (कांस्‍य पदक) सभी विजेता परा खिलाडि़यों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया गया।

23वॉं बिहार राज्‍य स्‍तरीय पारा एथलेटिक्‍स चैम्पियशिप के आधार पर आगामी 13 से 17 फ़रवरी पुणे (महारष्ट्र) में हो रहे राष्ट्रीय पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार पारा खिलाडियों का चयन किया जायेगा। राज्‍य स्‍तरीय पारा एथलेटिक्‍स चैम्पियशिप का सफल संचालन संदीप कुमार के द्वारा किया गया एवं सफल बनाने में चंदा कुमारी, मेराज आलम, गुड्डु कुमार, रश्मि कुमारी, हरिमोहन सिंह, अमन, गोपाल कुमार, रौशन कुमार, सिंटु कुमार एवं सभी भॉलिन्टियर का महत्‍वपुर्ण भुमिका रहा।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें