डुमरांव. रेलवे स्टेशन के समीप आनंद विहार होटल के सभागार में सामाजिक मंच की प्रेस वार्ता नगर परिषद डुमरांव के आदेश से विवादित संस्था द्वारा मनमानी पूर्ण ढंग से होल्डिंग टैक्स की, की जा रही वसूली एवं जनप्रतिनिधियों की चुप्पी के खिलाफ 22 सितंबर संध्या 4:00 बजे प्रथम बैठक की जानकारी जनता को ज्यादा से ज्यादा पर्चा, मौखिक जानकारी एवं जन जागरण के संबंध में प्रेस वार्ता की गई. संचालन प्रदीप शरण ने किया.
शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से सुनील चतुर्वेदी पूर्व प्रत्याशी ब्रह्मपुर विधानसभा, नागेंद्र मोहन सिंह सामाजिक मंच ब्रह्मपुर, इस्लाम अंसारी, कमलेश सिंह, अखिलेश केसरी, अमित कुमार, फादर पांडेय, अफरोज खान, आलोक गौतम, मनु मिश्रा, सुरेश यादव, राजू प्रसाद, जीतू यादव, विनोद राय, भारत चौधरी, मो अशफाक, संजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित रहें.