पुरानी पेंशन की मांग को लेकर अनुमंडल अस्पताल, अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों सहित शिक्षकों ने निकाला कैंडल मार्च, लगाए नारे
डुमरांव. पुरानी पेंशन की मांग को लेकर रविवार को शाम में अनुमंडल अस्पताल, अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों सहित शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकाला. जिसका नेतृत्व अनुमंडल अस्पताल के फार्मासिस्ट संतोष कुमार और जीएनएम अनिल कुमार यादव ने किया.
कैंडल मार्च अनुमंडल अस्पताल से होकर चतुरसाल गंज, छठिया पोखरा होते हुए राजगढ़ चौक पर पहुंचा जहां, संबंधित लोगों की संख्या और बढ़ गई. कर्मियों ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के नेताओं में विजय बंधु, वरुण कुमार के आवाह्न पर पूरे राज्य में कैंडल मार्च निकाला गया है.
मौके पर अनुमंडल अस्पताल के जीएनएम उमा कुमारी, रजनी कुमारी, बिंदु कुमारी, श्वेता गुप्ता, सोनम कुमारी, रिंकी कुमारी, पूनम, लक्ष्मीना, चंदन, मृत्युंजय, मनोज, विकास, विकास प्रधान, ब्रह्मपुर से अमित रंजन, जीएनएम अमित कुमार, अनुमंडल कार्यालय के राजस्व कर्मी दिवाकर, शिक्षक जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार, अनिता कुमारी, राजेश वर्मा, मोहन प्रसाद सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी, शिक्षक व कर्मी मौजूद रहे.