नया भोजपुर उर्दू मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को किया जागरूक, निकाली रैली
डुमरांव. उर्दू मध्य विद्यालय नया भोजपुर में रविवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई. विद्यार्थियों के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर अपने अपने अभिभावकों को जागरूकता संदेश देने के लिए छात्राओं ने अपने प्रतिभा कौशल का प्रयोग किया.
प्रधानाध्यापक अब्दुल बारी शाकी के साथ-साथ शिक्षक डा. मनीष कुमार शशि ने नारों के माध्यम से जागरूकता संदेश में अपनी बातें रखी. रैली में विद्यार्थियों ने कहां पहले मतदान फिर जलपान, आपका वोट आपकी आवाज, मतदान आपका कर्तव्य और अधिकार है, वोट करें वफादारी से चयन करें समझदारी से, वोट हमारा है अनमोल कभी ना ले इसका मोल, बक्सर ने ठाना है, 1 जून 2024 को शत प्रतिशत मतदान करना है.
जिला प्रशासन के नारों का पूरा-पूरा प्रयोग अभिभावकों के बीच दिखा.विद्यार्थियों में तबस्सुम, शबनम, शालू, नफीसा, रिंकी, खुशबू, कश्मीरा, अकरम, मंजूर, नईम, नसीम, मकसूद, तबस्सुम, शबनम, रिया, अफसाना, नगमा, नजमा इत्यादि ने कार्यक्रम को संचालित करने में विद्यार्थियों की सराहनीय भूमिका रहीं. ग्रामीणों ने कहां विद्यालय द्वारा ऐसे जागरूकता कार्यक्रम से एक अच्छा संदेश अभिभावकों के बीच संचारित हुआ है.
ऐसे संदेश से 1 जून के लिए काफी अच्छा माहौल का निर्माण हो रहा है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, मुस्लिम बहुल इलाके में इस तरह की रैली जागरूकता कार्यक्रम शिक्षा विभाग का सराहनीय पहल रहा. विद्यार्थियों के अभिभावक के साथ-साथ विद्यालय परिवार की तरफ से रैली को सफल बनाने में शिक्षक मो. युसुफ कुरैशी, बीएलओ सह शिक्षक मो. असलम, शम्स अफरोज, मो. नईमुल्ला, मो. सुफियान, नाजनीन खातून, कार्मेल पीटर, लक्ष्मी आदि प्रमुख रहंे.