धूमधाम से आयोजित हुआ गोवर्धन पूजा, युवाओं ने भांजी लाठी
डुमरांव. प्रखंड के सोवां गांव स्थित पूरब टोला में सोमवार को श्रीकृष्ण पूजा समिति द्वारा गोवर्धन पूजा बडे ही धूमधाम आयोजित हुआ. भक्तों ने उनके चरणों में मात्था टेक अपनी आस्था व्यक्त की और समाज में सौहार्द तथा सुख शांति की कामना की. प्रसाद चढ़ाए तथा दूसरों को बांटकर एकता बनाकर रहने की अपील करते हुए जाति धर्म के नाम पर एक दूसरे का विरोध नहीं करने की अपील की.
रेहियां गांव में गोवर्धन पूजा बडे धूूमधाम व उत्साह के साथ हुआ. इस दौरान युवाओं ने जमकर लाठी भांजने के साथ करतब दिखाए. गोवर्धन पूजा प्रसंग बताता है कि अपने कर्म से भटके लोगों को सही रास्ता दिखाए तो बहुत विरोध हुआ. कहां जाता है कि इंद्र उन्हें तथा उनके लोगों पर बहुत बड़ा जुल्म करने लगें. कष्ट से लोग त्राहि त्राहि करने लगें.
श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत के सहारे लोगों की रक्षा कर धर्म और कर्म का राज्य स्थापित कर इंद्र का मान मर्दन किए. सोवां में आयोजित पूजा समारोह में दिनेश, चंद्रमा यादव, सुशील यादव, रंगीला यादव, भिखारी यादव, रमेश, उधारी यादव, चंद्रमा प्रसाद यादव, मुक्तेश्वर प्रसाद, उमेश यादव, संतोष, बहादुर
यादव, चंदन, बड़क यादव, रेहियां गांव में आयोजित कार्यक्रम में श्रीभगवान यादव, विशुन बिहारी यादव, जगनारायण यादव, जितेंद्र यादव, राजेंद्र, राजगृही सहित बहुत से लोग कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे