चुनाव में शत-प्रतिशत भागीदारी के लिए चलाया मतदाता जागरुकता अभियान
डुमरांव. बढ़ चढ़कर करें मतदान, तब बनेगा देश महान. चलो पहले करें मतदान, फिर आकर करेंगे जलपान. चाहते हैं देश बनें महान, तो एक जून को करें मतदान सहित अनेकों नारा लगाते हुए चौगाई प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय नचाप के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों की देखरेख में जागरुकता अभियान चलाया गया.
गली, मुहल्लों में घूमते हुए शिक्षकों व बच्चों ने लोगों को एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. डोर टू डोर लोगों से संपर्क कर चुनाव पर्व को मनाकर देश को महान बनाने में भागीदार बनने की अपील की गई. शिक्षकों ने कहां कि एक-एक वोट अनमोल है.
लोकतंत्र की खुबसूरती को बनाए रखने के लिए हरेक मतदाता को बुथ पर वोट डालना चाहिए. अपनी मर्जी से बिना किसी लोभ लालच के वोट दें. गुप्त मतदान के द्वारा मनाए जाने वाले चुनाव पर्व को उत्साहित होकर मनाते हुए किसी को न बताएं कि आप किसको वोट दिए हैं.
जागरुकता अभियान में प्रभारी एचएम मुक्तेश्वर प्रसाद, संजय, अमित, दीपक कुमार यादव, अतुल कुमार सिंह, अमित कुमार सिन्हा, नरेंद्र राम, रविशंकर यादव, संजय कुमार तिवारी, पवन, वसीम अख्तर, दिप्ती, कुमारी श्वेता, प्रीति, आशुतोष कुमार शिक्षकों सहित आशिका, निशु, सिम्पी, नीतू, प्रियंका, सरस्वती, नीशा, मुस्कान सहित दर्जनों विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.