Uncategorized

खेल और तकनीक के साथ शिक्षार्थियों के ज्ञान बढ़ाने पर बल, बक्सर से गया में 51 शिक्षकों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण

बक्सर : बिपार्ड और राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, बिहार शिक्षा परियोजना बिहार के संयुक्त प्रयास से माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों का प्रशिक्षण अनवरत विपार्ड पटना और गया जिले में जारी है .माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक जो विगत प्रशिक्षण में गया गए थे उन्होंने हमारी टीम को बताया कि सुबह से शाम तक अनवरत शिक्षार्थियों के बौद्धिक नैतिक और तकनीकी ज्ञान के साथ शिक्षा हम शिक्षार्थियों से भी कैसे बढ़ाएं इस पर अनवरत परिचर्चा होती रही.

शिक्षकों को वहां के धार्मिक ज्ञान के साथ-साथ तकनीकी प्रशिक्षण से प्रेरित करते हुए शिक्षार्थियों के विकास की रूपरेखा बनी नई शिक्षा नीति 2020 को विद्यार्थियों तक सुगमता से पहुंचाने पर आपसी सहमति प्रशिक्षण में दिखी . प्रशिक्षण के दौरान सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहनता के साथ प्रकाश डाला गया .प्रशिक्षण के माध्यम से सभी शिक्षक और प्रधानाध्यापक को अपने कार्य को प्रभावी ढंग से विद्यालयों में लागू करने में आने वाली परेशानी और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आपसी परिचर्चा सहमति बनी.

तकनीकी कौशल को विद्यार्थियों तक पहुंचाने में होने वाली परेशानियों और सुगमता पर आपसी परिचर्चा हुई जिसके अंतर्गत शिक्षा क्योंकि विकास को प्राथमिकता दी गई. अपर मुख्य सचिव के के पाठक के प्रयास से पहली बार माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों को शिक्षण कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण से जोड़ा गया. इस प्रशिक्षण की सभी शिक्षकों ने प्रशंसा की.

जिला बक्सर से इस बार विपाड गया में 51 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. फिलहाल गैर शिक्षकों का प्रशिक्षण नहीं चल रहा है .जिला बक्सर के शिक्षक ऐसे प्रशिक्षण की तारीफ कर रहे हैं. नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सारे ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रशिक्षण की प्रक्रिया जिला से लेकर राज्य तक जारी है .साधनसेवी शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि ने ऐसे प्रशिक्षण की तारीफ की और कहा कि इससे शिक्षकों के अंदर के कौशल का अनवरत विकास होता रहता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *