Uncategorized

अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में स्वच्छता अभियान की हुई शुरुआत, उपस्थित रहें जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बक्सर

डुमरांव. उच्च न्यायालय पटना एवं बिहार राज्य विधिक सेवा पटना के निर्देशानुसार विषय “स्वच्छता ही सेवा-2023 पर 15 सितम्बर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता को लेकर एक पखवाड़ा तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय डुमरांव में आनन्द कुमार सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बक्सर, देव राज मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सह प्रभारी सचिव डालसा, प्रिंसिपल जज आशुतोष कुमार झा द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई. मंच संचालन अधिवक्ता मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किया.

जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनन्द नन्दन सिंह ने उपस्थित सभी लोगो को सम्बोधित करते हुए स्वच्छता के बारे में बताया कि इसका उद्देश्य नागरिकों की सहभागिता से अधिक से अधिक पेंड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण कराना है. घरों के आसपास सड़कों, नालियों, पोखरों या जल में स्वच्छता रखने से सारा वातावरण स्वच्छ रहता है. जल और वायु में शुद्धता रहता है।इससे सबका स्वास्थ्य का स्तर उत्तम बन जाता है.

उन्होंने यह भी बताया कि स्वच्छता जीवन के लिए बहुत जरूरी है. इसे सिर्फ एक पखवाड़े तक ही सीमित न रहे बल्कि इसे अपने जीवन मे हमेशा के लिए आत्मसात करना होगा. हम बहुत जगहों पर पान, गुटका को लाल-पिले रंगों में गंदगी फैलाते रहते हैं. जिसे स्वच्छता और साफ रहना चाहिए. स्वच्छता अभियान 2 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ. स्वच्छ वातावरण में स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है. सभी से मेरा निवेदन है कि आप सभी लोग अपने अगल-बगल के लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करें.

इस अभियान के तहत एसडीजेएम कमलेश सिंह,सब जज 2 राकेश कुमार राकेश,सब जज 3 रघुबीर प्रसाद, मुंसफ प्रीति आनन्द,अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज, एसडीपीओ अफाक अंसारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अनिरुद्ध कुमार, अधिवक्ता संघ के सचिव पृथ्वी नाथ शर्मा, पूर्व सचिव ओम प्रकाश वर्मा, मिथिलेश पाण्डे, रवि रंजन,निराला,पीएलवी अनिशा भारती, प्रीति कुमारी, सुधीर कुमार, सुमित कुमार, दीपेश कुमार, बक्शी जी, आदित्य कुमार रहे. इसके अलावे जिला जज ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की साथ हीं वृक्षारोपण किये.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *