Wash Institute द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, सोक पिट का तकनिकी व स्वच्छता मित्र ऐप प्रशिक्षण की दी गई जानकारी
बक्सर : आईटीसी के सहयोगी संस्थान Wash Institute के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त एवं जिला जल एवं स्वछता जिला समन्वयक प्रदीप कुमार एवं SLWM जिला समन्वयक दीपक कुमार CB&IEC जिला समन्वयक अनिल कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उप विकास आयुक्त ने कहां की ओडीएफ को निरंतर बनाए रखने के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट कचरा प्रबंधन पर गीला एवं सूखा कचरा होने से होने वाला लाभ एवं हानि के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी गई। साथ ही साथ रसोई घर से निकलने वाले पानी से किचन गार्डन लगाकर ग्रे वॉटर का उचित निपटान करने के लिए बताई गई ।
सेफ्टी टैंक से निकलने वाला ब्लैक वाटर को सोक पिट बनाकर उचित निपटान करने के लिए जानकारी दी गई और होरिजेटल फ़िल्टर एवं WSP सोक पिट का तकनिकी एवं स्वच्छता मित्र ऐप प्रशिक्षण दी गई। इस कार्यक्रम प्रशिक्षण के रूप में Wash Institute के जिला समन्वयक अजय कुंवर, जिला समन्वयक भीम कुमार यादव, गंगा ग्राम पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं जिला के सभी प्रखंड समन्वयक को प्रशिक्षित किया गया।