बिहारवैशालीस्वास्थ्य

वैशाली : शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान से जोड़ा गया

80 महिलाओं के स्वास्थ्य की हुई स्वास्थ्य जांच, तीन महिलाओं में पायी गयी जटिलता 

वैशाली। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मीनापुर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन वार्ड पार्षद अनीता देवी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजय कुमार एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ उदय नारायण सिंहा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य दूसरे और तीसरी तिमाही वाली गर्भवती महिला को स्वास्थ्य केंद्र पर बुलाकर उनका जांच करना और  जटिलता पर उनकी पहचान कर उचित प्रबंधन करना होता है।

इस कार्यक्रम में गर्भावस्था के दौरान उचित देखभाल एवं नियमित जांच के बारे में बताया जाता है। परिवार नियोजन का साधन कब और कौन सा अपनाना है इसके बारे में भी परामर्शी के द्वारा सलाह दिया जाता है, ताकि लाभार्थी को अपने अनुकूल साधन चुनने में मदद मिल सके। कार्यक्रम में करीब 80 महिलाओं ने अपना जांच करवाया।

जांच कराने वाली तीन महिलाओ में जटिलता पाई गई और उन्हें उचित प्रबंधन के लिए  रेफर किया गया।  आज स्वास्थ्य जांच हेतु आने वाली सभी महिलाओं का वजन ब्लड प्रेशर ऊंचाई एनीमिया की जांच और अन्य अनिवार्य जांच किया गया । इस कार्यक्रम के आयोजन एवं संचालन में पीएसआई इंडिया के सुमन कुमारी और लेखपाल अमर भारद्वाज का योगदान सराहनीय रहा है।

इस कार्यक्रम में सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजय दास, जिला स्वास्थ्य समिति से जिला मूल्यांकन पदाधिकारी,एएनएम आशा कुमारी पूजा भारती और रूपा रानी डाटा ऑपरेटर अभिषेक कुमार सहित क्षेत्र की सारी आशा एवं महिला आरोग्य समिति की सदस्य की सक्रिय भागीदारी हुई जिसके फल स्वरुप काफी संख्या में आज के कार्यक्रम में लाभार्थी पहुंची।

बेहतर बेहतर व्यवस्था एवं संचालन के कारण 10 महिलाओं ने गर्भ निरोधक सुई अंतरा लगवाया और कुछ लोगों ने अन्य साधन प्राप्त किया। आज के कार्यक्रम में जांच हेतु आई महिलाओं को नाश्ता के रूप में पोषण आधारित फल एवं मिठाई दिया गया जिससे वह काफी खुश दिखाई दे रही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *