
– सदर अस्पताल में उपर से बिजली के तार जाने पर जताया खेद
– परिसर में अंदरूनी सड़क और नाले के निर्माण को भी दिया निदेश
वैशाली। मिशन 60 के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने जिलाधिकारी यशपाल मीणा सोमवार को सदर अस्पताल पहुंचे। अपने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को सदर अस्पताल को चौबीस घंटे संचालन और मिशन 60 के तहत नए निर्माण एवं मेंटेनेंस को लेकर निर्देश दिए। इसके पहले शनिवार को मिशन 60 के कार्यों को लेकर समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक हो चुकी है। जिसमें राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा आए हुए निरीक्षणकर्ता द्वारा किए गए कार्यों की जांच की गयी थी।
मरम्मती कार्यों का लिया जायजा-
जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने सदर अस्पताल में चल रहे रंगारोगण और मरम्मती कार्यों का जायजा लिया जिसमें ओपीडी भवन और सर्जिकल वार्ड के पीछे के भाग का रंगारोगण, शौचालय की मरम्मति, चाहदिवारी और मुख्य द्वार का निर्माण, प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाइट, जेनरेटर को अन्यत्र स्थापित करने, अंदरुनी सड़क और नाले का निर्माण आदि कार्यों का जायजा लिया। इसके अलावे जलाधिकारी ने निदेश दिया कि दो दिनों के अंदर हेल्प काउंटर की शुरुआत हो जानी चाहिए।
नए भवन को 30 नवंबर तक सौंपने का निदेश-
जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में बने नए एमसीएच भवन को 30 नवंबर तक सौंपने का निदेश दिया। इसके अलावे ब्लड बैंक तथा यक्ष्मा कार्यालय को तोड़ते हुए अगले छह छह महीने में वहां पर मॉडल अस्पताल के अनुसार पार्किंग एरिया का निर्माण किया जाय। इस कारण अभी उनका रंग रोगन का कार्य नहीं होगा।
वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि परिसर के किसी भी भवन में लूज वायरिंग और टूटे हुए स्विच को नहीं रखा जाय वहीं अस्पताल परिसर के उपर से गए केबल को ग्राउंडेड करवाने की व्यवस्था करायी जाय।
चिकित्सकों के राउंड का बने रोस्टर-
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वार्डों में चिकित्सकों के राउंड हेतु रोस्टर का निर्माण कराते हुए प्रत्येक दिन सुबह एवं शाम में चिकित्सकों के द्वारा वार्डों का भ्रमण और मरीजों की चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श सुनिश्चित कराया जाए। मौके पर सिविल सर्जन डॉ एके शाही, डीएम डॉ एसके वर्मा, डीपीएम मणि भूषण झा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।