सिमरी/बक्सर : पूर्णाहुति व भव्य भंडारा के साथ श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सम्पन्न, भजन संध्या में भोजपुरी के दिग्गज कलाकारों ने बांधा समां

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर । सिमरी के खैरापट्टी स्थित विष्णु दीपन संस्कृत विद्यालय परिसर में श्री श्री 1008 श्री गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित छह दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सोमवार को पूर्णाहुति व भव्य भंडारा के साथ संपन्न हो गया। सोमवार को श्री गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी के निर्देश पर यज्ञाचार्यो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ-साथ विधि विधान से पूजा-अर्चना व हवन कर पूर्णाहुति का कार्य संपन्न कराया गया। इस क्रम में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न देवी देवताओं के नाम हवन किया गया। हवन करने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ आस पास के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी। वहीं हवन से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा। छह दिनों तक चलने वाला यज्ञ में प्रवचन सुनने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

श्री गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी जी महाराज व श्री देवकीनंदन भारद्वाज जी महाराज ने श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा एवं शिव महापुराण आदि धार्मिक ग्रंथों पर आधारित प्रवचन सुनाया। जबकि यज्ञ मंडप परिक्रमा करने एवं यज्ञाधीश श्री गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के दर्शन पाने को लेकर भी महिला-पुरुष व बच्चे काफी उत्सुक दिखे। छह दिनों तक चलने वाला श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ से संपूर्ण इलाका भक्ति के सागर में डूबा रहा। वही सोमवार को पूर्णाहुति व भंडारा के बाद संध्या काल में भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें भोजपुरी जगत के भरत शर्मा व्यास, गोपाल राय, अशोक मिश्रा, विनय मिश्रा सहित कई नामचीन कलाकारों ने हिस्सा लिया।

वही दिन भर भंडारा में महा प्रसाद ग्रहण करने को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। इस भंडारा में समरसता झलक रही थी। भंडारा में श्रद्धालुओं को महाप्रसाद के रूप में खीर-पूड़ी का महाभोग परोसा गया। इस महायज्ञ के सफल संचालन में यज्ञ समिति के अध्यक्ष राकेश पान्डेय,तिलकधारी पान्डेय,मुन्ना पान्डेय,डॉ आलोक पान्डेय,डॉ हिमांशु पान्डेय,नगेन्द्र यादव,बड़क जयसवाल,जगनारायण राय,गंगासागर पान्डेय, छोटक राय सहित अन्य की अहम भूमिका रही।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें