0-5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण
जिले में 1469 केन्द्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान
बेतिया। सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 दूसरे चक्र अभियान का उद्घाटन लालगढ़ मुसहर टोली, आंगनबाड़ी केंद्र 264 खसुआर पर सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे ने बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाकर किया। इस अवसर पर सीएस ने बताया कि 14 अक्टूबर तक मिशन इंद्रधनुष 5.0 के दूसरे चक्र का अभियान चलाया जाएगा। इसमें खासकर गर्भवती महिलाओं एवं 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाएगा।
मौके पर डॉ दुबे ने कहा कि बच्चों को विभिन्न प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिये टीकाकरण जरूरी होता है। इसे अवश्य कराना चाहिए। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत जिले भर के सभी प्रखंडों में जागरूक करते हुए बच्चों का टीकाकरण कराया जा रहा है। डीआईओ डॉ अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि इस अभियान में विशेष ध्यान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं पर रखा जा रहा है जो कि किसी कारणवश टीकाकरण से वंचित रह गए हैं।
12 तरह की बीमारियों से सुरक्षा के लिए जरूरी है टीकाकरण
मौके पर डीआइओ एवं महामारी पदाधिकारी डॉ मुन्ना ने कहा कि इस अभियान के दौरान 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों को 12 तरह की बीमारियों से बचाने के लिये बीसीजी, पोलियो, हेपेटाइटिस बी, पेंटावेलेंट, एफआईपीवी, आरवीवी, पीसीवी तथा एमआर के टीके लगाए जाएंगे। इसी प्रकार नियमित टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं को टीडी-1, टीडी-2 व बूस्टर टीडी के टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 1469 सत्रों पर अभियान चलेगा। जिसमें जिले के 12562 बच्चे एवं 2937 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण हेतु लक्षित किया गया है।
सुरक्षा के लिए जरूरी है टीकाकरण
मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि बच्चों को विभिन्न प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिये टीकाकरण जरूरी होता है। इसे अवश्य कराना चाहिए। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत जिले भर के सभी प्रखंडों में जागरूक करते हुए बच्चों का टीकाकरण कराया जा रहा है। डीपीएम ने कहा कि इस अभियान में विशेष ध्यान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती
महिलाओं पर रखा जा रहा है जो कि किसी कारणवश टीकाकरण से वंचित रह गए हैं। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह, महामारी पदाधिकारी डॉ मुन्ना, यूनिसेफ़ एसएमसी राजीव कुमार, डब्लूएचओ के डॉ सत्या, डॉ प्रदीप कुमार, अरविन्द कुमार, एएनएम, सभी सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।