बिहारबेतियास्वास्थ्य

बेतिया : टेली कंस्लटेंसी में अगस्त माह की राज्य रैंकिंग में जिला को मिला पहला स्थान 

– माह में सबसे अधिक टेलीकंस्लटेशन ओपीडी करने पर हुआ चयन

– माह के प्रथम एवं तृतीय बुधवार को टेली कंस्लटेंसी का चलाया जाता है महाअभियान

– ग्रामीण क्षेत्रों में एमओआईसी, सीएचओ/एएनएम से मरीज़ों को मिलता है स्वास्थ्य परामर्श 

बेतिया। पश्चिमी चंपारण जिले में 546 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित हैं। जिस पर प्रतिदिन चिकित्सीय कार्य आमजन की सुविधा के लिए किया जा रहा है। इस दिशा में सरकार की तरफ से महत्वपूर्ण कार्यक्रम टेलीमेडिसिन द्वारा आम जनता को सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर बेहतर चिकित्सीय सलाह एवं उपचार के लिए टेली कंस्लटेंसी सेवा शुरू की गयी है। इसके माध्यम से हब पर पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी, सीएचओ / एएनएम द्वारा टेली कंस्लटेंसी के माध्यम से चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।

इस दिशा में सरकार के द्वारा टेलीकंस्लटेंसी का महाअभियान प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार एवं तृतीय बुधवार को चलाया जाता है। जिसमें पश्चिमी चम्पारण जिला पूरे बिहार में  अगस्त माह में प्रथम आया है। इस सम्बन्ध में जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी अमित कुमार, अनुश्रवण पदाधिकारी विनय कुमार सिँह ने बताया कि 2 अगस्त 2023 को 7 हजार 47 एवं 16 अगस्त को 5 हजार 9 सौ 81 ओपीडी कंस्लटेशन के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य परामर्श कराया गया। 

कई तरह की बीमारियों का हो रहा है उपचार

सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे ने बताया कि ई-संजीवनी कार्यक्रम के अंतर्गत अगस्त माह में सबसे अधिक टेलीकंस्लटेशन ओपीडी करने के लिए जिले को राज्य की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यह जिले के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए गए मेहनत का नतीजा है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी को बधाई दी। 

ई-टेलीमेडिसीन के माध्यम से सामान्य स्वास्थ्य के लिए दिया जाता है परामर्श

जिला अनुश्रवण पदाधिकारी विनय कुमार सिंह, डीसीएम राजेश कुमार ने बताया कि ई-टेलीमेडिसीन कंस्लटेंसी के माध्यम से सामान्य स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य आदि से  संबंधित परामर्श के अलावा चिकित्सीय सेवाएं भी दी जाती हैं। रक्त शर्करा (शुगर), उच्च रक्तचाप, पैथोलॉजी, कोविड-19 एवं एनीमिया की जांच भी कराई जाती है। विशेषज्ञ चिकित्सकों से ई-टेलीकंस्लटेंसी के माध्यम से परामर्श लेने के बाद दवा का निःशुल्क वितरण भी किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *