पटनाबिहारशिक्षा

शिक्षकों को बनना होगा गुरु वशिष्ठ: राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न


पटना। ‘द टीचर फ्यूचर मेकर’ के तत्वावधान में बिहार विधान परिषद के उपसभागार में आज राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर देशभर के विभिन्न राज्यों एवं बिहार के 38 जिलों से आए लगभग 150 से अधिक सरकारी शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मंत्री श्री कृष्ण कुमार मंटू, श्री महेश्वर हजारी, पूर्व मंत्री श्री श्याम रजक, शिक्षाविद एवं पूर्व कुलपति डॉ. के.सी. सिंह, पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वाणी भूषण, गुरु रहमान, आभा रानी एवं सुनील कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। मंच का संचालन डॉक्टर एस.के. पांडे एवं प्रचार प्रमुख कुमार सुंदरम ने किया।

मुख्य वक्ताओं ने कहा कि समाज में शिक्षक को गुरु वशिष्ठ और गुरु द्रोणाचार्य जैसी प्रतिष्ठा मिलनी चाहिए। मंत्री मंटू जी ने कहा कि यह मंच शिक्षा की रोशनी को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वहीं, शिक्षाविदों ने इस आयोजन को शिक्षकों के आत्मसम्मान की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।

सम्मान प्राप्त करने वालों में छत्तीसगढ़ की सुनीता यादव, हरियाणा के राजेंद्र कुमार, पश्चिम बंगाल की अर्चना, मध्य प्रदेश की उमाजी समेत कई राज्यों के शिक्षक शामिल रहे। बिहार से भी कई उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिनमें प्रतिमा कुमारी (प्रधानाध्यापिका, मध्य विद्यालय छपिया, बनियापुर, सारण), नीलम कुमारी (शिक्षिका, मध्य विद्यालय छपिया, बनियापुर), रंजू कुमारी (उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमनौर, सुलतान), शशि रंजन (शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंगलापट्टी), एवं रजनी कान्त (उत्क्रमित उच्च विद्यालय मरीचा) प्रमुख रूप से शामिल रहे।

इस मौके पर वंदना कुमारी, भारत भूषण आजाद, शमीम अख्तर, डॉ. भवानी शारदे, रितिका पांडे समेत अनेक शिक्षाविद और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

धन्यवाद ज्ञापन मंच के संस्थापक सदस्य डॉ. सुरेश कुमार, रंजू कुमारी, अंजली कुमारी, प्रतिमा कुमारी एवं मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। यह आयोजन शिक्षकों को प्रेरणा देने और समाज में उनके योगदान को सम्मानित करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *