spot_img

सीतामढ़ी: एड्स एवं स्वास्थ्य पर बच्चों में क्वीज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

यह भी पढ़ें

– सैकड़ों छात्र -छात्राओं ने लिया भाग 

– विजेताओं को राज्य स्तरीय क्वीज में भाग लेने का मिलेगा मौका

सीतामढ़ी। उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज बड़ी बाजार डुमरा में बुधवार को जिला यक्ष्मा विभाग द्वारा रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के निजी विद्यालय डीएभी स्कूल डुमरा, सेक्रेड हार्ट स्कूल नाहर चौक डुमरा, हेलेंस पब्लिक स्कूल डुमरा के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया।

क्विज प्रतियोगिता का विषय एड्सए एसटीआई, किशोर स्वास्थ्य , सामान्य जागरूकता, स्वास्थ्य, खेलकूद, सम सामयिकी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम इत्यादि से संबंधित वैकल्पिक एवं  ऑडियो-वीडियो तथा चित्र पहचान से संबंधित था। इस प्रतियोगिता में लगभग 50 टीम बनाए गए थे। 

प्रथम विजेता टीम में डीएभी स्कूल सीतामढ़ी के श्रेया एवं मानसी विजेता रहे। जिन्हें अगले माह राज्य स्तर पर होने वाले आयोजन हेतु नामित किया गया। द्वितीय स्थान पर डीएभी स्कूल के पार्थ चंद्रा एवं इशा प्रिया रही तृतीय स्थान पर सेक्रेड हार्ट स्कूल सीतामढ़ी के करण कुमार एवं प्रीत श्रीवास्तव रहे।

रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही विजेता टीम को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम के आयोजन एवं संचालन में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ शगुफ्ता, निदेशक पंकज रमन, डीआईएस राजेश कुमार, डीपीसी रंजय कुमार डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण, शिक्षिका मनीषा शरण, रेखा झा, राजू कुमार सिंह, सहित राज्य स्तर से आए रिसोर्स पर्सन असीम कुमार झा एवं श्री राहुल कुमार सिंह द्वारा उल्लेखनीय योगदान दिया गया।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें