बेतियास्वास्थ्य

बेतिया: मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी को लेकर कार्यशाला का आयोजन

– परिवार नियोजन में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मी हुए पुरस्कृत

 बेतिया। मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी को लेकर बुधवार को बेतिया के एक निजी होटल में जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सीएस ने मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के सफल प्रयास, इसकी रिपोर्ट तैयार कर पोर्टल पर अपलोड करने सम्बन्धित कार्यों को सुचारु रूप से करने का निर्देश स्वास्थ्यकर्मियों को दिया। कार्यक्रम में जिले के सभी पीएचसी/सीएचसी प्रभारी, सभी बीएचएम/बीसीएम एवं स्टोर इंचार्ज शामिल हुए। इसमें वर्ष 2024-25 अर्धवार्षिक परिवार कल्याण कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सीएस द्वारा पुरस्कृत किया गया। डीसीएम राजेश कुमार ने बताया कि आईयुसीडी, पीपीआईयुसीडी, अंतरा, महिला नसबंदी में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों व संस्थान को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसमें महिला नसबंदी के लिए पीएचसी बेतिया को प्रथम, सीएचसी रामनगर को द्वितीय एवं रेफरल अस्पताल लौरिया को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। आईयूसीडी कैटेगरी में ठकरहा को प्रथम, बगहा 2 को द्वितीय व मैनाटांड को तृतीय पुरस्कार मिला। अंतरा के लिए पीएचसी बेतिया को प्रथम, मैनाटांड़ को द्वितीय एवं बगहा दो को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। सभी पुरस्कार सिविल सर्जन के द्वारा प्रदान किया गया। पुरस्कार प्राप्त कर प्रतिभागियों में संतुष्टि का भाव दिखा।

सिजेरियन करने वाले डॉक्टर हुए पुरस्कृत: 

जिले में प्रतिनियुक्त सभी सर्जन को उनके महत्वपूर्ण कार्यों के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इसमें जोगापट्टी से डॉ अब्दुल गनी, चनपटिया से डॉ विवेक कुमार, लौरिया से डॉ जितेंद्र काज़ी एवं जीएमसीएच से डॉक्टर रश्मि कुमारी को सिविल सर्जन द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। बगहा अनुमण्डलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ ए के तिवारी ने बताया कि जिले में सबसे ज्यादा सिजेरियन अनुमण्डलीय अस्पताल बगहा में किया गया। 23 अगस्त से 19 अक्टूबर तक कुल 29 ऑपरेशन कर हाई रिस्क वाले गर्भवती महिलाओं की जान बचाई गई। इस मौके पर पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, प्रताप कोशियारी एवं सिफार जिला प्रतिनिधि सिद्धांत कुमार को परिवार नियोजन कार्यक्रम में जागरूकता व लगातार सहयोग देने के लिए अवार्ड दिया गया। डीसीएम राजेश कुमार ने बताया कि एएनएम गीता कुमारी, रंजू कुमारी, पूनम कुमारी को सम्मानित किया गया। मौके पर सिविल सर्जन, एसीएमओ, डीसीएम, अनुमण्डलीय अस्पताल/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी, पीएसआई के जिला प्रतिनिधि व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *