बक्सरबिहारस्वास्थ्य

हमारी बच्चियों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है एचपीवी का टीका, करेगा सर्वाइकल कैंसर से बचाव : डीएम

सदर अस्पताल में डीएम ने टीकाकरण शिविर का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत 9 से 14 वर्ष तक की बच्चियों को किया जा रहा टीकाकृत

डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एचपीवी टीके का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने का दिया निर्देश

बक्सर। डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत जिले में शुरू हुए ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) टीकाकरण अभियान का सदर अस्पताल बक्सर में शुभारंभ किया गया।

जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि एक उम्र के बाद महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। उसी से बचाव के लिए सरकार द्वारा 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं का नि:शुल्क टीकाकरण की शुरुआत की गई है।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण के पहले दिन कस्तूरबा गांधी उच्च विद्यालय जासो की बच्चियों को टीकाकृत किया जा रहा है। इसके बाद एक एक कर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की बच्चियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। तत्पश्चात राजकीय बालिका उच्च विद्यालयों के बच्चियों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है।

कैंसर के खिलाफ शुरू किए गए इस अभियान का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है, जो भविष्य में इन बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने में कारगर रहेगा।

प्रथम चरण में 240 वैक्सीन कराया गया है उपलब्ध

जिला पदाधिकारी ने बताया कि पहले चरण के तहत बिहार के कई जिलों में एचपीवी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा बक्सर जिले को कुल 240 वैक्सीन उपलब्ध कराया गया है। हम सभी इस अभियान के सफल संचालन के लिए प्रयासरत हैं। ताकि, आज इन बच्चियाें को टीकाकृत कर भविष्य में उन्हें कैंसर के खतरे से बचाया जा सकेगा।

उन्होंने जिले के सभी अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से 9 से 14 वर्ष तक की छात्राओं को अनिवार्य रूप से एचपीवी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की अपील की। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसके लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। जिससे जन जन तक इस अभियान की जानकारी पहुंच सके।

मील का पत्थर साबित होगा एचपीवी का टीका

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि आज के दौर में कैंसर पूरे परिवार के लिए अभिशाप से कम नहीं हैं। एक बार यह बीमारी किसी को हो जाए, तो मरीज के साथ पूरा परिवार परेशान होता है। इससे न केवल मानसिक क्षति होती है, इसके कारण लोगों को आर्थिक क्षति भी होती है। ऐसे में बच्चियों को एचपीवी का टीका लगाना मील का पत्थर साबित होगा। जो भविष्य में इनको सर्वाइकल कैंसर से बचाएगा।

उन्होंने बताया कि एचपीवी का टीका (सेर्वेवैक) पूरी तरह से सुरक्षित और स्वदेशी है। इसे सीरम इंस्टीट्यूट ने बनाया है और कई परीक्षणों के बाद इसकी सप्लाई शुरू की गई है। प्रथम चरण के बाद जिले को बड़ी मात्रा में यह वैक्सीन उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके बाद प्रखंडों में भी एचपीवी का टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी।

इस मौके पर सिविल सर्जन बक्सर, सदर अस्पताल उपाधीक्षक बक्सर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अस्पताल प्रबंधक, यूनिसेफ के एसएमसी, यूएनडीपी के वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधक, सीएफएआर के एसपीए, सदर प्रखंड प्रबंधक, डाटा सहायक शशिकांत शर्मा स्टाफ नर्स, एएनएम नीलम वर्मा, अनीता पाल , शोभा कुमारी, डॉली कुमारी के अलावा स्कूल के शिक्षकगण व अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *