बेतियास्वास्थ्य

बेतिया: परिवार नियोजन पर कार्यशाला का किया गया आयोजन

– परिवार नियोजन व सुविधाओं एवं साधनों के बारे मे लोगों को करें जागरूक- डॉ अशोक कुमार तिवारी

बेतिया। जिले के अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में पॉपुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया के तत्वाधान में परिवार नियोजन पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्टॉफ नर्स व स्वास्थ्य कर्मियों को डॉ एस पी अग्रवाल, डॉ तारिक नदीम ने परिवार नियोजन से संबंधित मुद्दों, कार्यक्रम को बेहतर ढंग से चलाए जाने को लेकर चर्चा की। डॉ अशोक कु तिवारी ने कहा की उन्मुखीकरण का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य केन्द्रों मे कार्यरत सभी कर्मियों को प्रशिक्षित एवं जागरूक करना है। सभी स्वास्थ कर्मियों के माध्यम से परिवार नियोजन से संबंधित सभी सुविधाओं एवं साधनों के बारे मे अस्पताल आए सभी योग्य दंपति को जागरूक करना एवं उन्हें परिवार नियोजन से संबन्धित सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

परिवार नियोजन साधनों के बारे मे लोगों को करें जागरूक:

पीएसआई के प्रताप कोशियारी ने बताया कि परिवार नियोजन के माध्यम से हम लोगों के जीवन को स्वस्थ्य एवं सुखी बना सकते है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया की आज बढ़ती आबादी देश के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है। जिसके लिए हमें आज मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने बताया की प्रसव अथवा इलाज हेतु अस्पताल आए प्रत्येक योग्य दंपत्ति अथवा महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे मे समझाए एवं उनको कोई भी स्थायी अथवा अस्थाई परिवार नियोजन का साधन का लाभ अवश्य ही प्रदान करें। मौके पर पीएसआई के जिला स्तरीय प्रबंधक प्रताप सिंह कोशियारी, राकेश कुमार,राखी हॉस्पिटल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ और प्रबंधन से जुड़े सारे स्टाफ मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *