बिहारस्वास्थ्य

छपरा : स्वच्छता पखवाड़ा पर स्वच्छता शिविर का आयोजन 

– परिवार नियोजन, डेंगू , टीकाकरण व ओपीडी पर मिला परामर्श

छपरा। छपरा काशी बाजार में बुधवार को स्वच्छता पखवाड़ा, आयुष्मान भव  का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एस एस प्रसाद ( सदर प्रखंड), प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हरि नारायण प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश कुमार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासुमगंज, वार्ड 10 के पार्षद प्रतिनिधि अनिल सिंह के द्वारा किया गया।

जिसमें  यहां के आसपास के  मजदूर, दुकानदार, सफाईकर्मी, विद्यालय के बच्चे एवम आस पास के शहरी लोगो का स्वास्थ्य जांच किया गया। विभागीय निर्देश के आलोक में  यह स्वास्थ्य शिविर लगाया गया  जिसमें ओपीडी सेवा, नियमित टीकाकरण,  परिवार नियोजन,  डेंगू से संबंधित परामर्श, एनसीडी हीमोग्लोबिन, शुगर बीपी जांच की व्यवस्था की गई। शिविर में लगभग 130 लोग की जांच कर निशुल्क दवा दी गई।

शिविर में अधिकतर चर्मरोग, शुगर, बीपी के मरीज पाए गए। शिविर के मौके पर पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि शिशिर कुमार, जितेंद्र कुमार, मासूमगंज के डाटा ऑपरेटर नीरज कुमार,  लैब टेक्नीशियन प्रतिभा एवम  आदर्श कुमार,  एएनएम प्रियंका, रंजन कुमारी,  पुष्पा कुमारी, कंचन कुमारी, सुप्रिया कुमारी, किशोर कुमार एवं आशा ममता कुमारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *